दिल्ली नगर निगम के करोल बाग क्षेत्र ने “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया
नई दिल्ली, 22 जुलाई, 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेहड़ी पटरी वालों के कल्याण के लिए शुरू की गई स्वनिधि योजना को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली नगर निगम के करोल बाग क्षेत्र द्वारा आज नारायणा विहार स्थित निगम प्रतिभा सह-शिक्षा विद्यालय में “स्वनिधि महोत्सव ” का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता के 75 वर्ष के जश्न मनाने के उद्देश्य से जारी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की श्रृंखला के तहत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन, सांसद और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया। इस दौरान करोल बाग क्षेत्र की उपायुक्त शशांका आला और निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का एक-एक कार्य गरीबों, वंचितों व किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। स्वनिधि योजना से बड़ी संख्या में गरीब रेहड़ी पटरी वाले भाई-बहनों को लाभ मिल रहा है।लेखी ने कार्यक्रम को दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ कार्यक्रम की सराहना की। लेखी ने कहा कि वह देश या शहर ही साफ-सुथरा होता है जहां लोग निगम व सफाई एजेंसी का सहयोग करते हैं। लोगों ने लोगों से कूड़े को कूड़ेदान में डालने व घर पर कचरा पृथकीकरण करने की अपील की। लेखी ने कहा कि वह स्ट्रीट वेंडर्स से खास तौर पर अपील करती हैं कि वह कूड़ा का सही निस्तारण करें। कपड़ा आदि बेचने वाले विक्रेता भी लोगों को कपड़े के थैलों में ही सामान दें।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे जल स्रोतों, भूमि के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। प्लास्टिक के कारण सीवर ब्लॉक हो रहे हैं, लैंडफिल साइट प्लास्टिक कचरे से भर रही है। लेखी ने कहा कि हम सभी को मिलकर देश को प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर स्वच्छ भारत के रास्ते स्वस्थ भारत बनाने का कार्य करेंगे। दिल्ली नगर निगम द्वारा “स्वनिधि महोत्सव” में रेहड़ी पटरी वालों को डिजिटल लेन देन के बारे में प्रशिक्षित किया गया, डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने वाले रेहड़ी पटरी वालों को सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही उन्हें परिचय बोर्ड भी वितरित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिनमें पी.एम. स्वनिधि योजना पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रमुख आकर्षण था। इसके साथ ही महोत्सव में सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई एवं खाने पीने के सामान की भी दुकानें भी लगाई गई थी।