- एसोसिएशन ऑफ इंडियन लॉ इंस्टिट्यूट एलुमिनाई
- अस्पताल प्रशासन ने जताया दानी का आभार
नई दिल्ली : वायरस से लड़ी जा रही जंग में कोरोना के फ्रंट वरियर्स से लेकर गरीबों तक मदद में हर कोई अपना-अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी को और मजबूत करते हुए एसोसिएशन ऑफ इंडियन लॉ इंस्टिट्यूट एलुमिनाई (एआईएलआईए) ने 50 पीपीई किट दक्षिणी निगम के पूर्णिमा सेठी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल कालकाजी को दान दी है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आरसी मीणा ने कालकाजी अस्पताल की सीएमओ डॉ. बर्मन को 50 किटदान की। इस अवसर पर एसोसिएशन की तरफ से शैलेन्द्र निर्मल और सुरभि पांडेय मौजूद रही। मीणा दक्षिणी निगम में बतौर सहायक इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। मीणा ने बताया कि एसोसिएशन ने कोरोना के फ्रंट वरियर्स के लिए 50 पीपीई किट दी गई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में हमारे डॉक्टर हमेशा वायरस के खतरे के बीच रहते है, हालांकि निगम के अस्पताल में सुविधा की कोई कमी नहीं है फिर भी हमने अस्पताल को अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत पीपीई किट मुहैया कराई है। एसोसिएशन आगे भी हर संभव मदद करता रहेंगा। बता दे कि कई विभिन्न संस्थाओं ने उत्तरी और पूर्वी निगम को पीपीई किट दान की थी।