Tuesday, July 23, 2024
Homeताजा खबरेंगुजरात आकर मनीष सिसोदिया ने कहा था कि हर गांव में शानदार...

गुजरात आकर मनीष सिसोदिया ने कहा था कि हर गांव में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे और इन्होंने उनको गिरफ़्तार कर लिया : केजरीवाल

  • जब आठ दिसंबर को गुजरात के नतीज़े आएंगे, तब जेल के ताले टूटेंगे और मनीष सिसोदिया छूटेंगे- मनीष सिसोदिया के न आने से चुनाव प्रचार बंद नहीं होगा, गुजरात की जनता घर-घर जाकर प्रचार कर रही है – हमने दिल्ली-पंजाब में अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य देकर करोड़ों लोगों की दुआएं कमाई हैं, गुजरात में भी हम लोगों की दुआएं कमाने के लिए आए हैं – गुजरात के लोगों को इस बार डबल इंजन की नहीं, नए इंजन की सरकार चाहिए – अगर एक इंजन खराब हो गया, तो उसको बदल दो, मार्केट में नई टेक्नोलॉजी का नया इंजन आ गया है, उसमें 21वीं सदी का इंजन है – 70 साल में इन पार्टियों ने गुजरात को बर्बाद करने के सिवाय कुछ नहीं दिया, इस बार बड़ा मौका है और पूरे गुजरात के लोग इसका हिस्सा बनें – दिल्ली-पंजाब में अगर कोई सैनिक को बॉर्डर पर शहीद हो जाता है तो हमारी सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देती है, गुजरात में भी देंगे – केंद्र की एक रिपोर्ट कहती है कि देश में सबसे ज्यादा महंगाई गुजरात में है और सबसे कम दिल्ली में है, ईमानदार सरकार लाओ, हम गुजरात में भी महंगाई कम कर देंगे – मैं 30 हजार करोड़ का पैकेज नहीं दे सकता, लेकिन सरकार आने पर हर परिवार को हर महीने 30-30 हजार रुपए का फायदा करा दूंगा – केंद्र सरकार की आईबी की रिपोर्ट कहती है कि गुजरात में ‘‘आप’’ की 92-93 सीट आ रही है और सरकार बन रही है, एक जोर का धक्का लगाओ कि 150 सीट आए – ‘‘आप’’ की सरकार एक महीने में सभी आंदोलनकारियों के उपर दर्ज फर्जी केस को वापस लेगी और उनकी मांगें पूरी की जाएगी – आदमी पार्टी की सरकार बनी तो, दिल्ली की तरह गुजरात के लोगों को भी फ्री में रामलला के दर्शन कराएंगे – जनता कभी अपना पासवर्ड नहीं बताती है, जब जनता जागती है, तो 27 साल का हिसाब 27 मिनट में ले लेती है- भगवंत मान
  • पंजाब की तरह इस बार गुजरात में भी बड़े-बड़े नेता हारेंगे, पंजाब में बड़े-बड़े नेताओं को हराने वाले आम घरों के लड़के-लड़कियां हैं- भगवंत मान

नई दिल्ली/गुजरात, 17 अक्टूबर, 2022

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ गुजरात के उंझा और बनासकांठा में जनसभा को संबोधित कर कहा कि गुजरात आकर मनीष सिसोदिया जी ने कहा था कि हर गांव में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे और इन्होंने उनको गिरफ़्तार कर लिया। जब आठ दिसंबर को गुजरात के नतीज़े आएंगे, तब जेल के ताले टूटेंगे और मनीष सिसोदिया छूटेंगे। मनीष सिसोदिया जी के न आने से चुनाव प्रचार बंद नहीं होगा। गुजरात की जनता घर-घर जाकर प्रचार कर रही है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली-पंजाब में अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य देकर करोड़ों लोगों की दुआएं कमाई हैं। गुजरात में भी हम लोगों की दुआएं कमाने के लिए आए हैं। गुजरात के लोगों को इस बार डबल इंजन की नहीं, नए इंजन की सरकार चाहिए। अगर एक इंजन खराब हो गया, तो उसको बदल दो। मार्केट में नई टेक्नोलॉजी का नया इंजन आ गया है, उसमें 21वीं सदी का इंजन है। 70 साल में इन पार्टियों ने गुजरात को बर्बाद करने के सिवाय कुछ नहीं दिया। मेरी सभी से अपील है कि इस बार बड़ा मौका है। पूरे गुजरात के लोग इसका हिस्सा बनें।

अगर सारी आशा वकर्स बहनें इकट्ठी हो जाएं, तो गुजरात में सरकार पलट जाएगी और हम एक महीने में उनकी सारी मांगें पूरी कर देंगे- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने आज गुजरात के उंझा और बनासकांठा में जनसभा को संबोधित किया। उंझा में ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक-एक आशा वकर्स एक से डेढ़ हजार घरों की जिम्मेदारी लेती हैं। अगर गुजरात की सारी आशा वकर्स बहनें इकट्ठी हो जाएं और एक-एक घर जाकर बदलाव के लिए झाड़ू को वोट देने के लिए कहें, तो 8 दिसंबर को गुजरात में सरकार पलट जाएगी। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो मैं एक महीने के अंदर उनकी सारी मांगें पूरी कर दूंगा। शायद हमने पिछले जन्म में बहुत पुण्य किए रहे होंगे, जो आज हमें गुजरात की जनता से इतना प्यार मिल रहा है। जहां जा रहे हैं, वहां भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा आ रहे हैं। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम जितने वादे कर रहे हैं, सरकार बनने के बाद एक-एक वादा पूरा करूंगा। गुजरात की जनता का प्यार और विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा। आज पूरे गुजरात में बदलाव की आंधी चल रही है। मीडिया वाले भी सड़क पर चलते हुए लोगों से पूछते हैं कि क्या महौल है, तो लोग कहते हैं कि बदलाव चाहिए। चारों तरफ से बदलाव की आवाज आ रही है। कुछ तो माता रानी की कृपा हो रही है और उपर वाले की झाड़ू चल रही है।

इनकी केंद्र सरकार भी हिली हुई है, उपर से इंद्र देवता अपना प्रकोप दिखा रहे हैं और गुजरात में इनका सिंहासन डोल रहा है- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनकी केंद्र सरकार भी हिली हुई है। केंद्र सरकार को समझ में नहीं आ रहा है कि गुजरात में यह क्या हो रहा है? 27 साल के बाद इनका सिंहासन डोल रहा है। उपर से इंद्र देवता अपना प्रकोप दिखा रहे हैं और यहां पर इनका सिंहासन डोल रहा है। केंद्र सरकार ने अपनी खूफियां एजेंसी आईबी को गुजरात में सर्वे करने के लिए भेजा। आईबी की रिपोर्ट है कि गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है, लेकिन रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि अभी 92-93 सीट आ रही है। अगर बहुत कम अंतर से सरकार बनी, तो ये बहुत बदमाश है और ये सरकार को तोड़ देंगे। सभी लोग लग जाओ। अब एक महीना ही बचा है। एक जोर का धक्का लगाओ कि आम आदमी पार्टी की कम से कम 150 सीटें आनी चाहिए। आम आदमी पार्टी की गुजरात में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाओ। दिल्लीवालों ने 70 में से 67 सीटें दी थी और पंजाब वालों ने 117 में 92 सीटें दी थी। गुजरात वालों 182 में से 150 हमें दे दो, हम अपने सारे वादे पूरे करेंगे।

पिछले 5 साल में गुजरात के जितने सैनिक शहीद हुए हैं, मैं खुद उनके घर जाकर एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देकर आउंगा- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 27 साल में गुजरात में बहुत सारे आंदोलन हुए और इन्होंने हर आंदोलन को कुचल दिया। ये किसी की नहीं सुनते। इनको अहंकार हो गया है। पाटीदार आंदोलन हुआ। इन्होंने युवाओं पर झूठे केस कर जेल में डाल दिया और अभी तक बच्चे जेल में सड़ रहे हैं। उनके माता-पिता उनका इंतजार कर रहे हैं। किसानों के उपर फर्जी केस कर उनको जेल में डाल दिया। कुछ दिन पहले मालधारी समाज का आंदोलन हुआ। उनको इन्होंने कुचलने की कोशिश की। ठाकुर समाज, क्षत्रीय समाज, दलित, आदिवासी समाज के अलावा, पुलिस पे-ग्रेड, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर्स, बीसी, होमगार्ड, ठेके के कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों समेत बहुत सारे कर्मचारियों का आंदोलन हुआ। जितने आंदोलनकारी हैं, उन पर इन लोगों ने जितने फर्जी केस किए हैं, उन सारे केस को वापस लेंगे और जेल में बंद लोगों को उनके घर भेजेंगे। 15 दिसंबर को हमारी सरकार बनेगी और एक महीने के अंदर सारे आंदोलनकारियों के उपर दर्ज सारे फर्जी केस वापस लिए जाएंगे। जिनको नौकरी से निकाला गया है, उनकी सेवा वापस बहाल की जाएगी। आंदोलनकारियों की मांगे पूरी की जाएगी। दिल्ली का कोई भी सैनिक बॉर्डर पर शहीद होता है, उसके परिवार को हम एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देते हैं। पंजाब में हमने यह लागू कर दिया। गुजरात में भी होना चाहिए। गुजरात का रहने वाला कोई भी सैनिक बॉर्डर पर शहीद होता है और गुजरात पुलिस का कोई भी जवाब ड्यूटी पर काम करते हुए अगर शहीद होता है, तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि मिलनी चाहिए। मैंने जबसे यह आवाज उठाई है, गुजरात सरकार ने इसका ऐलान तो कर दिया है, लेकिन एक को भी अभी तक नहीं दिया है। इनकी नीयत खराब है। पिछले 5 साल में गुजरात के जितने सैनिक शहीद हुए हैं, मैं खुद एक-एक के घर जाकर एक-एक करोड़ रुपए देकर आउंगा।

‘‘आप’’ की सरकार बनने के बाद सबसे पहले भ्रष्टाचार खत्म करेंगे और गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। गुजरात में बहुत भ्रष्टाचार है। इन्होंने गुजरात को लूट लिया। इनका एक एमएलए पहले दो हजार रुपए की नौकरी करता था, वो आज 20 हजार करोड़ रुपए का मालिक है। गुजरात सरकार हर साल 2.50 लाख करोड़ रुपए खर्च करती है। इन्होंने 27 साल में कोई काम नहीं किया। सारा पैसा खा गए। इनके पेट में हाथ डाल कर एक-एक पैसा बाहर निकालेंगे। इनको छोड़ेंगे नहीं। ये कहते हैं कि पैसा कहां से आए, पैसा तुम्हारी जेब से आएगा। इन्होंने जितना पैसा लूटा है, वो वापस लाएंगे। सारे काले धंधे बंद करेंगे। पेपर लीक करने वाले इनके ही नेता हैं। हम एक-एक को पकड़कर 10-10 साल के लिए जेल भेजेंगे और गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे। अगर हमारा भी कोई नेता चोरी करेगा, तो वो भी जेल जाएगा। पंजाब में हमारा स्वास्थ्य मंत्री कुछ गड़बड़ कर रहा था। मीडिया और विपक्ष को नहीं पता था। सीएम भगवंत मान ने अपने स्वास्थ्य मंत्री को पकड़कर जेल में डाल दिया। आजादी के 70-75 साल हो गए, लेकिन आज तक किसी मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री को पकड़कर जेल में नहीं डाला है। हमारी पार्टी इतनी कट्टर ईमानदार पार्टी है। गुजरात के अंदर भ्रष्टाचार मुक्त शासन आएगा और गुजरात सरकार का एक-एक पैसा जनता पर खर्च होगा। दिल्ली और पंजाब में बिना पैसे का हर सरकारी दफ्तर में काम होता है। उसी तरह गुजरात में भी 15 दिसंबर के बाद भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा और बिना पैसे दिए जनता का काम होगा। भ्रष्टाचार खत्म करने से खूब पैसा बचेगा और गुजरात सरकार घाटे में नहीं चलेगी। उस पैसे से बिजली फ्री कर देंगे। दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात में भी एक मार्च से लोगों का बिजली का बिल जीरो आएगा और 24 घंटे बिजली आएगी।

हमारे साथ करोड़ों लोगों की दुआएं हैं, उसकी वजह से ‘‘आप’’ पूरे देश में बढ़ती जा रही है और एक के बाद एक राज्य जीतती जा रही है- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 18 साल से उपर की हर महिला के खाते में एक-एक हजार रुपए हर महीना डालेंगे। दिल्ली में हमने शानदार सरकारी स्कूल बनाए हैं, उसमे सारी पढ़ाई फ्री और विश्वस्तरीय होती है। ऐसे ही ढेरों सरकारी स्कूल गुजरात में भी बनाएंगे। हमारे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ये सारे शानदार सरकारी स्कूल बनवाएं हैं। उन्होंने दिल्ली के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में गजब का काम किया है। अभी थोड़े दिन पहले वो गुजरात आए थे और बोले थे कि हमारी सरकार बनेगी, तो गांव-गांव और शहर-शहर के अंदर ढेर सारे सरकारी स्कूल बनाएंगे। अभी उनको गुजरात आना था, लेकिन इन लोगों ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग नहीं चाहते हैं कि मनीष सिसोदिया गुजरात में जाकर चुनाव प्रचार करें। एक महीने तक ये लोग मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर जेल में रखेंगे। जैसे ही 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे और गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे। मैं मनीष सिसोदिया जी को कहना चाहता हूं कि आप चिंता मत करो। आपके गुजरात न आने से चुनाव प्रचार बंद नहीं होने वाला है। गुजरात की जनता घर-घर जाकर प्रचार कर रही है। दिल्ली में हमने शानदार सरकारी अस्पताल और खूब सारे मोहल्ला क्लीनिक बना दिए हैं और सारा इलाज मुफ्त कर दिया है। गुजरात में भी 20 हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे, बड़े-बड़े सरकारी अस्पता बनाएंगे और हर गुजराती का इलाज मुफ्त होगा। इन लोगों की तरह मुझे राजनीति, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी करनी नहीं आती। मैं पढ़ा-लिखा, देशभक्त और ईमानदार आदमी हूं। मुझे स्कूल-अस्पताल बनवाने आते हैं। अगर आपको राजनीति, भ्रष्टाचार और गुंडादर्गी करनी है तो इनके पास चले जाओ। लेकिन अगर स्कूल-अस्पताल, सड़कें बनवानी है, तो मेरे पास आ जाना। आज तक हमने दिल्ली और पंजाब में बच्चों को अच्छी शिक्षा और लोगों का अच्छा इलाज कराया है। हम लोगों ने करोड़ों लोगों की दुआएं कमाई हैं। उन लोगों की दुआओं की वजह से आम आदमी पार्टी पूरे देश में बढ़ती जा रही है और एक के बाद एक राज्य जीतती जा रही है। गुजरात में भी हम दुआएं कमाने के लिए आए हैं, पैसा कमाने के लिए नहीं आए हैं।

ये हमारे बच्चों को निकम्मा कहते हैं, इस बार बटन दबाकर बता देना कि आप निकम्मे हैं या इनके बच्चे- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में लिखा है कि पूरे देश में सबसे ज्यादा महंगाई गुजरात में है और सबसे कम महंगाई दिल्ली में है। गुजरात में दिल्ली से दोगुनी महंगाई है। क्योंकि गुजरात में भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है। ईमानदार सरकार लेकर आइए, दिल्ली की तरह गुजरात में भी महंगाई कम कर देंगे। इनके केंद्र सरकार के गुजरात में खूब नेता आ रहे हैं और गुजरात के लिए 30 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देकर गए हैं। मैं आपको 30 हजार करोड़ रुपए का पैकेज नहीं दे सकता, लेकिन यह कह सकता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी, तो हर परिवार को हर महीने 30-30 हजार रुपए का फायदा करा दूंगा। आपकी बिजली फ्री कर दूंगा, इलाज फ्री होगा, शिक्षा फ्री कर देंगे, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे, महिलाओं को एक-एक हजार रुपए देंगे। ये हमारे बच्चों को निकम्मे कहते हैं। इस बार बटन दबाकर बता देना कि आप निकम्मे हो या इनके बच्चे निकम्मे हैं। मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों से भी मैं कहना चाहता हूं कि आपको नौकरी मैं ही दूंगा और आपके घर की बिजली भी फ्री मैं ही करूंगा।

गुजरात में सभी सरकारी भर्तियां एक साल में पूरी करेंगे और पेपर लीक करने वालों को 10 साल के लिए जेल भेजेंगे- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में पिछले तीन दिन से पुलिस भर्ती के पेपर हो रहे हैं, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। क्योंकि पंजाब में ईमानदार सरकार है। गुजरात में रोज पेपर लीक होते हैं। गुजरात में सभी सरकारी भर्तियां एक साल में पूरी कर देंगे और पेपर लीक करने वालों को 10 साल के लिए जेल भेजेंगे। अगले साल अयोध्या में रामचंद्र जी का मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। दिल्ली में हमने अयोध्या जी का दर्शन फ्री कर दिया है। हमारी सरकार दिल्ली की तरह गुजरात के लोगों को भी फ्री में रामलला के दर्शन कराएगी। अगर कोई भी नेता इसे फ्री की रेवड़ी कहे, तो समझ लेना कि उसकी नीयत खराब है। वो पैसे कमाना चाहता है। इसलिए वो फ्री के खिलाफ बोल रहा है। ये कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार चाहिए। गुजरात के लोगों को डबल इंजन की नहीं, अब नए इंजन की सरकार चाहिए। ये डबल इंजन कहां से आ गया। अगर आपके घर में कोई मोटरसाइकिल खराब हो जाए तो एक मोटरसाइकिल के पीछे दूसरी मोटरसाइकिल नहीं लगाते हैं, आप नई मोटरसाइकिल लाते हैं। अगर एक इंजन खराब हो गया, तो उसको बदलो, मार्केट में नया इंजन आ गया है। नया इंजन बहुत शानदार है। उसमें नई टेक्नोलॉजी है। उसमें 21वीं सदी का इंजन है। गुजरात में इस बार नए इंजन की सरकार चाहिए, डबल इंजन की सरकार नहीं चाहिए। मैं गुजरात की जनता से की गई अपनी सारी गारंटी पूरी करूंगा। लेकिन आपको मुझसे दो गारंटी चाहिए। पहला, आपको वाट्सएप से अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को मैसेज करना है कि मैं इस बार गुजरात में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दे रहा हूं, आप भी दीजिए। दूसरा, अपने गली-मोहल्ले में घूम-घूम कर कम से कम 100-100 लोगों को आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए तैयार करना है।

जब से केंद्र की आईबी की रिपोर्ट आई है, भाजपा-कांग्रेस मिल गई हैं और दोनों ने सेटिंग की है कि कुछ भी हो जाए, लेकिन ‘‘आप’’ की सरकार नहीं आनी चाहिए- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बनासकांठा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं गुजरात के युवाओं को रोजगार दूंगा। दिल्ली में मैंने 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है। पंजाब में हमारी सरकार ने 20 हजार सरकारी नौकरियां दी है। हमें रोजगार देना आता है। जब तक रोजगार नहीं मिलता है तब तक तीन हजार रुपए हर महीने बेरोजगारी भत्ता देंगे। हम 10 लाख सरकारी नौकरियां निकालेंगे। पूरे गुजरात के अंदर बदलाव की आंधी चल रही है। अब गुजरात को डबल इंजन की सरकार नहीं चाहिए। नया इंजन लाओ, मार्केट में नया इंजन आया है। गुजरात में आम आदमी पार्टी नई पार्टी आई है, नए चेहरे, नई सोच, नई राजनीति है, इस बार आम आदमी पार्टी को वोट देकर देखो। मैं आपसे सिर्फ एक मौका मांगने आया हूं। अगर हम काम न करें, तो अगली बार वोट मांगने नहीं आउंगा। आपके दोस्त और रिश्तेदार दिल्ली में होंगे। उनको फोन करके पूछ लेना कि केजरीवाल कैसा काम कर रहा है। अगर दिल्ली में कोई कह दे कि हम केजरीवाल से खुश नहीं हैं, तो हमें गुजरात में वोट मत देना। यह मेरा चैलेंज है। जब से केंद्र सरकार के आईबी की रिपोर्ट आई है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। तब से ये दोनों पार्टियां मिल गई हैं। दोनों रात के 12 बजे मिलते हैं और गुप्त मीटिंग करते हैं। दोनों ने सेटिंग की है कि कुछ भी हो जाए, आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बननी चाहिए। गुजरात में स्कूल-अस्पताल नहीं बनने चाहिए। ये फ्री की चीजें नहीं होनी चाहिए। दोनों ही एक ही जैसी गाली देते हैं। मेरी अपील है कि कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद मत करना। सर्वे में आया है कि उनकी 10 से भी कम सीटें आ रही हैं और वो 10 भी जीतने के बाद भाजपा में चले जाएंगे। इस बार गुजरात के अंदर बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। उस बदलाव का हिस्सा बनना। उपर वाला झाड़ू चला रहा है। कोई दिव्य शक्ति काम रही है। आप सब लोग उसका हिस्सा बनें और इस बार भाजपा-कांग्रेस के चक्कर में मत पड़ो। भाजपा और कांग्रेस वाले भी इस बार अपनी पार्टी को भूल जाएं और गुजरात व अपने बच्चों के लिए वोट करें। इन पार्टियों ने 70 साल में गुजरात को बर्बाद करने के सिवाय कुछ नहीं दिया। इस बार बड़ा मौका आया है और सभी लोग इसका हिस्सा बनें।

पहले हम झाड़ू से अपने मकान-दुकान साफ करते थे, अब अरविंद केजरीवाल जी की अगुआई में इससे पूरा हिन्दुस्तान साफ किया जाएगा- भगवंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने उंझा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई से सबसे ज्यादा महिलाएं पीड़ित हैं। महिलाओं को रसोई चलाना होता है। महिलाओं को सब पता है कि सभी खाने-पीने की चीजों पर टैक्स लग गया है। अब तो सिर्फ सांस ही टैक्स फ्री है। दिल्ली में परिवर्तन की लहर उठी और पंजाब में पहुंची। पंजाब में बड़े-बड़े दिग्गज भारी मतों के अंतर से हार गए। जनता को हल्के में मत लो। जनता कभी अपना पासवर्ड नहीं बताती है। जब जनता जागती है, तो 27 साल का हिसाब 27 मिनट में ले लेती है। कोई नेता जनता से बड़ा नहीं हो सकता। पंजाब में हमारी सरकार बने अभी सात महीने हुए हैं और हमने 50 लाख घरों की बिजली फ्री कर दी। करीब 20 हजार लोगों को सरकारी नौकरियां दे दी। कल ही पंजाब पुलिस में भर्ती के पेपर हुए हैं। लेकिन हमारे यहां पेपर लीक नहीं होता है। पेपर लीक होने से युवाओं के दिल टूट जाते हैं। हमने विधायकों की पेंशन बंद कर दी। एक विधायक चार-चार पेंशन ले रहे थे। अब उनको सिर्फ एक पेंशन मिलती है। कोई जवान या पुलिस वाला शहीद होता है, तो उसके परिवार को दिल्ली और पंजाब की सरकार एक करोड़ रुपए देती है। हमने पांच फसलों पर एमएसपी दे दी। अगर नीयत सच्ची हो तो यह गुजरात में भी हो सकता है। हम झाड़ू से पहले अपने मकान और दुकान साफ करते थे, अब अरविंद केजरीवाल जी की अगुआई में इससे पूरा हिन्दुस्तान साफ किया जाएगा। कई सर्वे आ चुके हैं और आम आदमी पार्टी की गुजरात में सरकार बन रही है। आमतौर पर नेता जीत जाते हैं और जनता हार जाती है। हम उल्टा करने आए हैं। हम जनता को जीताने आए हैं। इस बार गुजरात जीतेगा और बड़े-बड़े नेता हारेंगे। पंजाब में बड़े-बड़े नेता हारे हैं और हराने वाला आम घरों के लड़के-लड़कियां हैं।

हमारे शहीदों ने फांसी के रस्से को चूम कर हमें वोट का अधिकार दिलाया है, इसको बेकार मत करना- भगवंत मान

वहीं, बनासकांठा में जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब मत करना। कांग्रेस के विधायक बिक जाते हैं। विधायक के बिकने का मतलब है कि वो आपके वोट की कीमत लगा रहे हैं और वोट की कोई कीमत नहीं होती है। हमारे भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीदों ने जवानी में फांसी के रस्से को चूम कर हमें वोट का अधिकार दिलाया है, इसको बेकार मत करना। झाड़ू का एक बटन दबाकर दिल्ली में क्रांति आई और पंजाब में क्रांति शुरू हुई। आज आम आदमी पार्टी की दो राज्यों में सरकार है और 10 राज्यसभा सांसद है। गुजरात जीतने के बाद तीन राज्य हो जाएगी। झाड़ू का बटन दबाकर यह सोच लेना कि आज आप अपने बच्चों की किस्मत चमका कर आए हैं। वरना 27 साल हो गए हैं, 5 साल और चले जाएंगे। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। जो नहीं कर सकते हैं, वो कहते भी नहीं हैं। आपको उन्होंने 15 लाख देने को कहा था। इन्होंने 15 लाख रुपए भी नहीं दिए और हमारे घर में दो-चार हजार जो रखे थे, नोटबंदी करके वो भी ले गए। नोटबंदी से न आतंकवाद खत्म हुआ और न तो भ्रष्टाचार खत्म हुआ। इसलिए सभी लोग इकट्ठे हो जाइए और इस बार झाड़ू का बटन दबाइए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments