Homeताजा खबरेंदक्षिणी दिल्ली नगर निगम के आयुष केंद्र जनता के लिए फिर खुलेंगे

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के आयुष केंद्र जनता के लिए फिर खुलेंगे

  • पुलिस कर्मियों को वितरित की आयुर्वेदिक दवाइयां

नई दिल्ली: कोरोना महामारी को देेखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने यह निर्णय लिया है कि सभी आयुष केंद्र जनता के लिए मंगलवार से फिर से खोल दिए जाएंगे। सभी आयुष केंद्र सुबह 9 बजे से लेकर शाम 3 बजे खुले रहेंगे। इन केंद्रों में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली दवाइयां उपलब्ध रहेंगी और जनता को वितरित की जाएंगी। 53 आयुष डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की सभी टीमें चारों जोनों के आयुष केंद्रों पर तैनात कर दी गई हैं। इन केंद्रों पर विशेषज्ञ आयुष डॉक्टर मरीजों को मुफ्त परामर्श और दवाइयां देंगे। दक्षिणी निगम प्रशासन ने 5 हजार आयुर्वेदिक दवाइयां जैसे दशमूला खंड और हरिद्रा खंड दिल्ली पुलिस को प्रदान की।

इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के आयुष विभाग ने दिल्ली पुलिस को भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां वितरित की। दिल्ली पुलिस अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वायरस के विरुद्ध इस लड़ाई में पूर्ण समर्पण के साथ प्रथम पंक्ति में खड़ी हुई है। निगम ने 5000 आयुर्वेदिक दवाइयां जैसे दशमूला खंड और हरिद्रा खंड दिल्ली पुलिस को प्रदान की। ये दवाइयाँ दिल्ली पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होंगी। इसके अतिरिक्त दक्षिणी निगम ने प्रथम चरण में अपने लगभग 33 हजार कर्मियों को आयुर्वेदिक दवाइयां प्रदान की और आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में और भी दवाइयां बांटी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read