Tuesday, July 23, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयदिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल सरकार की लड़ाई में साथी बनेंगे...

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल सरकार की लड़ाई में साथी बनेंगे दिल्ली के नागरिक : गोपाल राय

सरकार ने ‘पर्यावरण मित्र’ की आज से शुरुआत -कोई भी नागरिक टोल फ़्री नम्बर 8448441758 पर मिस कॉल करके पर्यावरण मित्र बन सकता है – दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सहभागी बनने के लिए पर्यावरण मित्र के माध्यम से युवाओं को सक्रिय किया जाएगा – पर्यावरण मित्र 3 मुख्य गतिविधियों द्वारा- हरियाली बढ़ाने , प्रदुषण कम करने और कचरा प्रबंधन को सुधारने सरकार का सहयोग करेंगे – गोपाल राय

नई दिल्ली, 7 जुलाई 2022 : दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल सरकार की लड़ाई में अब दिल्ली के नागरिक पर्यावरण मित्र बन कर सहयोग करेंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा दिल्ली के नागरिक को प्रदूषण के खिलाफ छिड़े सरकार के अभियान से जोड़ने के लिए आज दिल्ली सचिवालय में ‘पर्यावरण मित्र’ को लांच किया गया। कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 8448441758 पर मिस कॉल करके पर्यावरण मित्र बन सकता है|

पर्यावरण मित्र लांच करने के बाद , दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली एक फाइटर सिटी के रूप में उभर कर सामने आई है| दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के पर्यावरण को साफ़, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए कई कार्यक्रम युद्ध स्तर पर शुरु किए हैं। सरकार ने इस साल ” विंटर एक्शन प्लान” की तरह “समर एक्शन प्लान ” प्लान की भी शुरुआत की है | “समर एक्शन प्लान ” के तहत सरकार 14 बिन्दुओ पर कार्य कर रही है जिसमें मुख्यतः एंटी ओपन बर्निंग अभियान , अर्बन फार्मिंग ,रोड साइड ग्रीन कवर बढ़ाना , पार्कों का विकास , सिटी फॉरेस्ट का विकास , झीलों का विकास , ई- वेस्ट इको पार्क, वृक्षारोपण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का विकल्प आदि शामिल है |

साथ ही दिल्ली में चल रहें वृक्षारोपण अभियान के फलस्वरूप दिल्ली में जहाँ साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था , सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है | साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है। दिल्ली सरकार अर्बन फार्मिंग को लेकर काम कर रही है जिससे न केवल हरित क्षेत्र बढ़ेगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही दिल्ली के 10000 पार्को को वर्ल्ड क्लास स्तर पर विकसित करने के लिए सरकार ने ‘ग्रीन पार्क ग्रीन दिल्ली’ की थीम पर महाअभियान की शुरुआत की हैं | दिल्ली में वायु और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ’ की पहल की भी शुरुआत की है | इसके साथ साथ दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए 1 जुलाई से पूरी दिल्ली में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के 19 उत्पादों को भी बैन कर दिया गया है और लोगो में इसके विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच सरकार द्वारा प्लास्टिक विकल्प मेले का भी आयोजन किया गया ताकि दिल्ली को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त शहर बनाया जा सकें |

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ कई अभियान सफलतापूर्वक चल रहे है।आज इसी कड़ी में दिल्ली के नागरिक कैसे ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान में सहयोगी और साथी बन सकते हैं, इसके लिए सरकार पर्यावरण मित्र की शुरुआत कर रही है। पर्यावरण मित्र लांच करने का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के लोगों का एक नेटवर्क बनाने से है जिनके पास जागरूकता, ज्ञान, प्रतिबद्धता, और अपने स्वयं के क्षेत्रों में पर्यावरणीय स्थिरता की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता है |

-क्या है पर्यावरण मित्र ?

पर्यावरण मित्र एक स्वेच्छिक कार्यक्रम है जहाँ नागरिकों को व्यक्तिगत, स्कूल, परिवार और सामुदायिक स्तरों पर पर्यावरण की बेहतरी के लिए कार्य करने का अवसर मिलेगा | प्रदूषण के खिलाफ अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी नागरिकों को इससे जोड़ना चाहती है ,ताकि दिल्ली का हर एक व्यक्ति इसमें अपना योगदान दें।

-पर्यावरण मित्र बनने के लिए टोल फ़्री नम्बर 8448441758 पर मिस कॉल दे

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पर्यावरण मित्र दिल्ली के लाखो नागरिको के लिए मौका हैं कि वह कैसे प्रदूषण की लड़ाई में सहयोगी और साथी बन सकते है |इस पहल से युवाओं के साथ वरिष्ठ व्यक्ति भी जुड़ सकते हैं। पर्यावरण मित्र बनने के लिए दिल्ली का कोई भी नागरिक टोल फ़्री नम्बर 8448441758 पर मिस कॉल करके पर्यावरण मित्र बनने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है| मिस कॉल करने के बाद काफी सरल तरीके से व्हाट्सप्प पर 3-4 सवालों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा ,फिर उनको पर्यावरण विभाग की तरफ से संपर्क किया जायेगा |

– पर्यावरण मित्र के मुख्य बिन्दु – पर्यावरण मित्र 3 मुख्य गतिविधियों में सरकार का सहयोग करेंगे –हरियाली बढ़ाने में:- इसके तहत मुख्य रूप से वृक्षारोपण, अर्बन फार्मिंग और पार्क के विकास में सहयोग प्रदुषण कम करने में :- वायु प्रदुषण, जल प्रदुषण एवं ध्वनि प्रदुषण के अभियान में सहयोग 3 . कचरा प्रबंधन को सुधारने में:- उनके क्षेत्र में जो कचरा निकलता है उसके सही प्रबंधन में सहयोग

साथ ही जो पर्यावरण मित्र अच्छा काम करेंगे एवं वालंटियर गतिविधियों में ज्यादा भाग लेंगे, उनको सरकार द्वारा पर्यावरण मित्र संगठन का कोऑर्डिनेटर भी बनाया जाएगा |

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार के स्तर पर हम काम कर रहे हैं। जिसमें एंटी डस्ट, रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ, पराली को गलाने के लिए बायो डि-कंपोजर के घोल का छिड़काव , एंटी ओपन बर्निंग आदि कैंपेन शामिल हैं। लेकिन यदि हम मिलकर प्रदूषण को पैदा करते हैं, तो हमें मिलकर इस प्रदूषण के खिलाफ लड़ना भी पड़ेगा। उसके लिए इस पर्यावरण मित्र अभियान से जुड़कर सरकार को अपना सहयोग दे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments