Homeताजा खबरेंफीस वृद्धि के खिलाफ कॉलेज की छात्राओं और एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

फीस वृद्धि के खिलाफ कॉलेज की छात्राओं और एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

– कॉलेज ने कॉलेज फीस 14490 से बढ़ाकर 19000 कर दी है

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर 2022:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में फीस वृद्धि को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर फीस को तुरंत प्रभाव से कम करने की माँग की। बता दें कि जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज ने कॉलेज फीस 14490 से बढ़ाकर 19000 कर दी है जो पूरी तरह से आधारहीन तथा छात्रों के भविष्य को खतरे में डालने वाला कदम है। जिसके खिलाफ जानकी देवी मेमोरियल की छात्राओं ने भारी संख्या में प्रदर्शन को अंजाम दिया और फीस वृद्धि को तुरंत वापिस करने की मांग की। 

एबीवीपी जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज की इकाई अध्यक्ष काजल राय ने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा की गई फीस वृद्धि पूरी छात्र हितों के खिलाफ है जिसको लेकर आज हमने भारी संख्या में प्रदर्शन को अंजाम दिया तथा अपनी आवाज को बुलंद किया जिसके बाद प्रिंसिपल हमसे मिली और उन्होंने कहा कि हम विचार कर रहे हैं। जबकि एबीवीपी ने कहा कि अगर कॉलेज की फीस कम नहीं हुई तो हम आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × four =

Must Read