Saturday, November 9, 2024
Homeताजा खबरेंनेहरु युवा केंद्र ने शहीदी स्थल तक निकाली स्वच्छता रैली  

नेहरु युवा केंद्र ने शहीदी स्थल तक निकाली स्वच्छता रैली  

–  पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है: उपनिदेशक

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर 2022: 

दिल्ली के उत्तरी जिला के अंतर्गत स्वच्छता अभियान को लेकर शुक्रवार को नेहरु युवा केंद्र (एनवाईके), अलीपुर ने केंद्र से शहीदी स्थल तक स्वच्छता रैली के रूप में मार्च निकाला। इस दौरान एनवाईके की उपनिदेशक पूनम शर्मा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य एकल प्लास्टिक का उपयोग करने से बचने एवं पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है तथा समाज को प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करना है एवं प्रयोग किए हुए प्लास्टिक को इकट्ठा करना है। उत्तरी जिला के कार्यालय तथा उसके आप-पास के इलाकों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।

वहीं, एपीए हरिप्रकाश ने बताया कि उपनिदेशक डॉ अतुल पाण्डेय ने सबसे पहले मौजूद स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा कर्मियों को स्वछता कार्यक्रम के महत्व को समझाया और सभी से आगे बढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। स्वयंसेवक मुकेश ने स्वच्छता शपथ दिलाई और उसके बाद अलीपुर केंद्र से शहीदी स्थल तक रैली के रूप में मार्च निकाला।  नेहरु युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों तथा युवा क्लब के सदस्यों ने मिल शहीदी स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम का भी सहयोग रहा। स्वच्छता के प्रति सभी लोगों के व्यवहार में स्कारात्मक परिवर्तन के लिए यह एक विशेष अभियान था। बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान नेहरु केंद्र द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक पूरे जिले में जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित हो रहा है।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments