- – जब इतना अतिरिक्त जल है तो किल्लत क्यों है।
नई दिल्ली, 6 जून 2024
हिमाचल प्रदेश से मिले अतिरिक्त पानी का हम स्वागत करते हैं, इसी के साथ दिल्ली जलबोर्ड यमुना से भी रोज 135 से 155 एम.जी.डी. पानी अतिरिक्त उठा रहा है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने गुरूवार को यह ब्यान जारी कर कहा है कि इतना अतिरिक्त पानी होने पर भी केजरीवाल सरकार खासकर जल मंत्री आतिशी की लापरवाही के चलते दिल्ली में पानी की किल्लत है।
हम मंत्री सौरभ भारद्वाज एवं आतिशी से पूछते हैं कि जब इतना अतिरिक्त जल है तो किल्लत क्यों है। असल में आतिशी की लापरवाही के चलते दिल्ली में वजीराबाद, हैदरपुर, सोनिया विहार सहित हर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गाद भरी है और पानी स्टोरेज की जगह नहीं, नतीजा पानी बेकार आगे यमुना में बह कर हरियाणा एवं यू.पी. चला जाता है। साथ ही केजरीवाल सरकार पानी का सप्लाई लीकेज लौस एवं चोरी रोकने में भी विफल रही है जिसके कारण जल संकट है।