- दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल महोदय द्वारा आरंभ किए विशेष स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए
- दिल्ली नगर निगम के विभिन्न विभाग आपसी तालमेल के साथ कर रहे हैं कार्य
नई दिल्ली, 10 जुलाई 2022: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा शुरू किए विशेष स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली नगर निगम द्वारा बैकलेन में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना स्वयं ही इस पूरे स्वच्छता अभियान पर नजर बनाए हुए हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य व्यापक एवं विस्तृत होने चाहिए ना कि संकुचित। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि साफ सफाई का कार्य मुख्य सड़कों एवं कॉलोनियों के बाहर तक सीमित न हो कर बैकलेन एवं गलियों में भी किया जाना चाहिए।
दिल्ली नगर निगम दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सना के आदेशों का अनुपालन करते हुए अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी कॉलोनियों के बैकलेन में साफ सफाई के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चला रहा है। दिल्ली नगर निगम द्वारा बैकलेन की सफाई के विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निगम के स्वच्छता, मेंटेनेंस, उद्यान एवं जन स्वास्थ्य विभाग मिलकर अपना योगदान दे रहे हैं। स्वच्छता विभाग बैकलेन में साफ सफाई संबंधी कार्यों का प्रतिपादन कर रहा है, मेंटेनेंस विभाग द्वारा बैकलेन में जमा कचरे एवं निर्माण व विध्वंस कचरे को हटाया जा रहा है और उद्यान विभाग द्वारा बैकलेन में उगी घास एवं खरपतवार को साफ किया जा रहा है तथा जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा कीटनाशक एवं लार्वा नाशक दवा का छिड़काव कर मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम की जा रही है। इस विशेष अभियान को निगम के सभी 12 जोनों में जोनल स्तर पर वार्ड वार कार्ययोजना बना कर हफ्ते में 3 दिन चलाया जा रहा है। जिसमे दैनिक कार्य के बाद इस कार्य के लिए निर्धारित 3 दिनों में 2 से 3 घंटे इन बैकलेन की सफाई की जा रही है।
दिल्ली नगर निगम ने बैक्लेन की सफाई के विशेष अभियान के अंतर्गत द्वारका सेक्टर 6,19 और 21, लाजपत नगर, मालवीय नगर, ग्रीनपार्क, सुभाष नगर, जनकपुरी, हरि नगर, ककरोला, पंजाबी बाग, प्रीतम पुरा, रोहिणी के विभिन्न सेक्टरों, नरेला डीडीए फ्लैट्स, मॉडल टाउन, सिविल लाइंस, विवेकानंद पुरी, बाजार सीताराम बैकलेन, कूचा सेठ, मिलाप नगर, जनकपुरी, राजौरी गार्डन, ग्रेटर कैलाश, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, यमुना विहार, दिलशाद गार्डन, पटपड़गंज और आई.पी. एक्सटेंशन आदि स्थानों पर अभियान चलाया गया।