पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन के अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लिए शुक्रवार को अपने सफाई कर्मचारी को सुरक्षा किट वितरित की। जोन के उपायुक्त नेडू चेजियन ने बताया कि इससे कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के घरों से निकलने वाले कूड़े को उठाने के दौरान कर्मचारी बिमारी से बच सकेंगे।
जोन उपायुक्त नेडू चेजियन ने बताया कि राजधानी में भी बढ़ते कोरोना वायरस के मामलांे को देखते हुए निगम ने अपने सफाई कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए स्पेशल किट मंगवाई है। जो सफाई कर्मियों को वितरित की गई है। यह किट केवल कुछ ही सफाई कर्मचारियों को दी जा रही है जो करोना वायरस के संदिग्ध परिजनों के घरों से कूड़ा उठाएंगे। यह किट पूरे शरीर को कवर करेगी। इस किट में पूरा गाउन जो आई सी यू में जाने के दौरान डॉक्टर पहनते है। उसके अलावा कर्मियों को सेनटाइजर, मास्क और अन्य चीजें दी गई है गई ताकि जब सफाई कर्मचारी किसी संदिग्ध परिवार के घर से कूड़ा उठाने जाए तो उसे कोई बिमारी ना हो। इस दौरान सफाई कर्मचारियों को किट पहनने की जानकारी भी दी गई और मौके पर ही डेमो करके भी दिखाया। गौरतलब है कि दो दिन पहले शाहदरा नॉर्थ जोन के एक वार्ड में सफाई कर्मचारी कारोना वायरस के संदिग्ध घर के कूड़े को ढलाव में फेंकने गया था। जिसके बाद सफाई यूनियन के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए जोन कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रदर्शन भी किया था।