- आरडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल एंव वीडी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने मनाया वार्षिक उत्सव
- कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रमुख, इग्नू डॉ अशोक शर्मा
- पर स्कूल के वार्षिक परिणाम भी घोषित किए गए
नई दिल्ली 23 मार्च 2024
शिक्षा मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए और झुग्गी झोपड़ी, आर्थिक रुप से कमजोर और अनधिकृत कॉलोनी के बच्चों को पढ़ाने का जो सुयोग मुझे मिला है उससे मेरा जीवन धन्य हो गया है। पूर्व विधायक जयकिशन ने शनिवार को यह बात आरडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल एंव वीडी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, किशन विहार, सुल्तानपुरी, दिल्ली का 42 वां एवं 39 वां वार्षिक उत्सव की अध्यक्षता करते हुए कही। स्कूल के चेयरमैन, पूर्व विधायक जयकिशन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रमुख, इग्नू डॉ अशोक शर्मा और जिला शिक्षा उपनिदेशक डॉ बलेश कुमार विजेरून, वेद प्रकाश, उपनिदेशक शिक्षा क्षेत्र विशेष, कुलवंत राणा, पूर्व विधायक, पूर्व निगम पार्षद जगदीश शर्मा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष साधुराम मित्तल बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्कूल स्टाफ, शिक्षक, शिक्षिकाएं, प्रिंसिपल, स्थानीय गणमान्य लोग, छात्र-छात्राएं सहित भारी संख्या में अभिभावक गण इस मौके पर मौजूद थे।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक, मनमोहक, सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्कूल के वार्षिक परिणाम भी घोषित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि इस आरडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को पूर्व विधायक जयकिशन, सुशीला देवी जयकिशन, राहुल ढाका, योगिता ढाका, वरुण ढाका, वरुणा ढाका व स्टाफ ने अपनी मेहनत से खड़ा किया है, मैं उनका अभिनंदन करता हूं। आज का दिन छात्रों के लिए तो महत्वपूर्ण होता ही है अभिभावकों के लिए उससे भी अधिक महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि आज-कल जो अपराध बढ़ रहे है उनसे अपने बच्चों को दूर रखते हुए उन्हें अच्छा नागरिक बनाएं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे असफ़ल होने से भयभीत ना हो बल्कि पहले से ज्यादा मेहनत करके अच्छा परिणाम दें। उन्होंने कहा कि जीत के लिए जुनून चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल के चेयरमैन पूर्व विधायक जयकिशन ने आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रकट किया व भारी संख्या में मौजूद अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके सहयोग से मैं बहुत उत्साहित हूं, आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाना मेरा और स्कूल प्रबंधक की जिम्मेदारी है। हमारी नजर आपकी जेब पर नहीं आपके बच्चों के सर्वांगीण विकास पर रहती है। ये विद्यालय आस-पास के अन्य विद्यालयों से अच्छा साफ सुथरा अनुशासन से चलाया जाता है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले अरुण सानवी, पीयूस, अनमोल, दिलशाद, तनिष्क, सिद्धार्थ, हिमान्क, तनुज, हर्षित राना, देव मलिक, तमन्ना, प्रतीक, हरमन और हिमांशु को कबड्डी, वालीवाल, क्रिकेट, बेडमिन्टन और फ़ुटबाल के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक, सुशीला जय किशन, राहुल ढाका, योगिता ढाका, वरुण ढाका, वरुणा ढाका, शांति साहनी, प्रिंस परमार, आशालता, दलबीर मालिक, एस के मिश्रा, बबिता भारद्वाज आदि की प्रमुख भूमिका रही।