Wednesday, July 24, 2024
Homeताजा खबरेंसौ परिवारों को राहत देंगे गैस सिलेंडर: रामवीर सिंह बिधूड़ी

सौ परिवारों को राहत देंगे गैस सिलेंडर: रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • वितरित किए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर
  • पुनर्वास बस्ती में गरीबों को खिलाई खीर-पूरी
  • बिधूड़ी ने मोदी रसोई के आयोजन की प्रशंसा की

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बदरपुर की गौतमपुरी पुनर्वास बस्ती में मोदी रसोई के आयोजन के 30वें दिन गरीबों को खीर-पूरी खिलाई तथा ऐसे 100 परिवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर भी दिए जिनके पास पहले से ये सिलेंडर नहीं थे। इस अवसर पर बिधूड़ी ने मोदी रसोई के आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने संकट के इस समय में गरीबों को दोनों वक्त भोजन उपलब्ध कराने वाली मोदी रसोई के संचालकों, बदरपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष मुकेश प्रधान और शाहरूख खान की भी तारीफ की।

बिधूड़ी ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन की वजह से गरीबों के समक्ष पैदा हुई समस्या को देखते हुए उनके बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 29 दिनों से मोदी रसोई के नाम से मुफ्त भोजन की एक विशेष योजना चलाई जा रही है जिसके तहत करीब 1200 लोगों को दोपहर और शाम का भोजन मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। आज इस योजना के 30वें दिन उन्होंने गौतमपुरी पुनर्वास बस्ती में गरीबों को खीर पूरी खिलाई और 100 परिवारों के बीच मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर बांटे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments