Homeताजा खबरेंकोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं स्वास्थ्य...

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी: महापौर

  • महापौर ने हिंदूराव अस्पताल कर्मियों का फूल मालाओं और तालियों से किया स्वागत

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर अवतार सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे ये सभी लोग अभिवादन के पात्र है। महापौर ने कहा कि देश के हर नागरिक को डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों का तालि बजाकर अभिवादन करना चाहिए। महापौर अवतार सिंह ने मंगलवार को हिंदूराव अस्पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सो व अन्य कर्मियों का फूल मालाओं और तालियों से अभिवादन किया। महापौर ने कहा कि उत्तरी निगम के सभी डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी व सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस जैसी वैश्विक स्वास्थ्य आपदा से निपटने लगे हुए है।
महापौर ने कहा की कोरोना वायरस से निपटने के लिए हम सब को साथ मिल कर प्रयास करने होंगे तभी हम इस लडाई को जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से इस लड़ाई में हम सब का नेतृत्व कर रहें है और हम सब को उनका साथ देना है और देश को इस वैश्विक स्वास्थ्य आपदा से निकालना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 + 14 =

Must Read