Tuesday, October 8, 2024
Homeताजा खबरेंरानी खेड़ा वार्ड के गांवों में नेता जी ने खुद कराया सेनिटाइजेशन...

रानी खेड़ा वार्ड के गांवों में नेता जी ने खुद कराया सेनिटाइजेशन कार्य

  • निवासियों से की सहयोग और समर्थन की अपील
  • किसानों के लिए निगम नेता ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से निवासियों को बचाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व सदन नेता व रानी खेड़ा वार्ड से निगम पार्षद जयेंद्र डबास ने घेवरा गांव, रसूलपुर गांव, रानी खेड़ा गांव, मदनपुर डबास, मंजरी, कंझावला एक्सटेंशन बुला कॉलोनी में सेनिटाइजेशन अभियान के तहत कार्य करवाया। इस दौरान जयेंद्र डबास ने कहा कि निगम के कर्मचारी दिन रात एक कर कार्य कर रहे हैं और ऐसे में आप लॉकडाउन का पूर्ण पालन करते हुए घरों में ही रहें क्योंकि इस कोरोना वायरस की चैन को तोड़ना अति आवश्यक है। निवासियों से अपील कर कहा कि किसी से भी हाथ ना मिलाए, नमस्ते अपनाएं, कहीं भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में ना जाएं। किसी बहुत जरूरी काम पर ही घर से बाहर निकले। अफवाह ना फैलाएं और इस विपत्ति कि घड़ी में अपने आसपास जरूरतमंदों की मदद करें व प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान करें। इस महामारी से लड़ने के लिए सभी का सहयोग और समर्थन जरूरी हैं ताकि महामारी को हराया जा सके।

इसके अलावा नेता जयेंद्र डबास ने कहा कि इस दौर में किसान की फसल पकी हुई है और काफी फसल पहले मौसमी बरसात और बर्बाद हो चुकी है लेकिन जो बची हुई है, उसकी समय पर कटाई हो जाए तो यह सभी के हित में होगा। अगर फसल की कटाई समय पर नहीं हो पाई तो अन्नदाता कहे जाने वाले वाला किसान भी अन्न से वंचित रह जाएगा, साथ ही जनता को भी इससे लाभ नहीं मिल पाएगा। मेरा आपसे निवेदन है कि किसान के हित में जो कंबाइन मशीन गेहूं काटने के लिए पंजाब-हरियाणा से आती है, उनकी दिल्ली देहात क्षेत्र में व्यवस्था कराएं। केजरीवाल से अनुरोध करते हुए कहा कि आप किसानों का सहयोग अवश्य करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments