मुख्य मार्गो पर तैनात सफाई कर्मियों को दी गई है जी-20 के लोगो वाली विशेष यूनिफार्म जी-20 समिट को देखते हुए मुख्य स्थानों की सफाई व्यवस्था के साथ ही नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से शहर में नियमित साफ सफाई का ध्यान रखा जाए- डॉ शैली ओबरॉय
नई दिल्ली, 05 सितंबर, 2023
दिल्ली में होने वाले जी -20 समिट के मद्देनज़र तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इसी दिशा में दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने आज दिल्ली नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों और ज़ोनो के उपायुक्तों के साथ बैठक कर दिल्ली नगर निगम द्वारा की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी ली। अतिरिक्त आयुक्त सुश्री साक्षी मित्तल ने मेयर डॉ शैली ओबरॉय को बताया कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। तमाम सफाई कर्मियों को शिफ्ट में तैनात किया गया है। मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन तथा वॉटर स्प्रिंकलर के द्वारा सफाई कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही दिल्ली की सीमा पार से आने वाले सफाई कर्मियों को दिल्ली में एंट्री के लिए आई कार्ड दिये गए हैं साथ ही उनके नाम दिल्ली पुलिस को दिये गए हैं जिससे दिल्ली में बाधारहित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा मुख्य मार्गो पर तैनात सफाई कर्मियों को जी -20 के लोगो वाली विशेष यूनिफार्म दी गई है। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिये की जी 20 समिट को देखते हुए मुख्य स्थानों की सफाई व्यस्था के साथ ही शहर में नियमित साफ सफाई का ध्यान रखा जाए, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके अलावा मेयर ने डेंगू मलेरिया की रोकथाम से संबंधित रोकथाम के उपायों के बारे में भी जानकारी ली। अतिरिक्त आयुक्त ने बताया की मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर में आवश्यकतानुसार फॉगिंग करवाई जा रही है साथ ही एंटी लारवल स्प्रे का छिड़काव किया जा रहा है।
– लाजपत नगर पार्क का निरीक्षण
जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेते हुए मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने आज सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर स्थित पार्क का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पार्षद सारिका चौधरी एवं पार्षद अनिता बैसोया एवं उपायुक्त सेंट्रल जोन श्री नवीन अग्रवाल उपस्थित थे। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि जी-20 में विदेशी प्रतिनिधियों को दिल्ली की साफ तस्वीर प्रस्तुत करने के लिए दिल्ली नगर निगम एवं सभी एजेंसियां मिलजुलकर साफ सफाई व सौंदर्यीकरण के कार्यों में दिन रात लगी है। इसी क्रम में लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट के पार्क का नवीनीकरण किया गया है। इस पार्क के सौंदर्यकरण के लिए पेड़ पौधे, प्रतिमाएं व सिटिंग एरिया बनाया गया है । उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम दिल्ली सरकार के सहयोग से वर्षों से लंबित कार्यों जैसे सड़कों व पार्कों के नवीनीकरण व रखरखाव व मुख्य सड़कों की साफ सफाई को पूरा कर रहा है। डॉ शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को जी-20 बैठक के खत्म होने के बाद भी पार्क के उचित रखरखाव के निर्देश दिए।