Tuesday, October 8, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयछत्रसाल स्टेडियम की बजाय दिल्ली सचिवालय में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का...

छत्रसाल स्टेडियम की बजाय दिल्ली सचिवालय में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम : गोपाल राय

  • कोरोना संकट के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छोटा कार्यक्रम होगा, इसमें करीब 100 प्रमुख्य लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व सभी मंत्री, लोकसभा व राज्यसभा सांसद, सभी विधायक व हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रमुख रूप से होंगे शामिल
  • कोरोना योद्धाओं सफाईकमी, प्लाज्मा डोनर, एंबुलेंस चालक को भी बुलाया जा रहा, सेंट्रल जेल के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट के मद्देनजर इस बार स्वतंत्रता दिवस का बहुत छोटा कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन मंत्रालय की तरफ से सीमित दायरे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी गई है। समान्य प्रशासन मंत्रालय के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस बार छत्रसाल स्टेडियम की बजाय आईटीओ स्थित दिल्ली सचिवालय में ही स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को याद किया जाएगा। कोरोना संकट के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा करीब 100 प्रमुख लोगों को निमंत्रित किया जा रहा है।

दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन मंत्रालय के मंत्री गोपाल राय ने एक बयान जारी कर कहा कि हम चाहते हैं कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस हम धूमधाम से मनाया जाए और हम देश के प्रति शहीदों की जो श्रद्धा है, उसको व्यक्त करना चाहते हैं, लेकिन आज की जो परिस्थिति है, उसको ध्यान में रखते हुए इस बार सरकार ने निर्णय लिया है कि 15 अगस्त का कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम में नहीं आयोजित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन जो सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, वो भी इस बार नहीं आयोजित किए जाएंगे। इस बार स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम आईटीओ स्थित दिल्ली सचिवालय में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा 100 लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा, ताकि हम 15 अगस्त के कार्यक्रम को भी आयोजित कर सकें और कोरोना के संकट से भी बच पाएं।

कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों की सूची तैयार की गई है। अभी तक हमने जो तय किया है कि उसमें दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सभी मंत्रियों के अलावा दिल्ली के सभी 70 विधायकों को निमंत्रित किया गया है। इसके साथ 7 लोकसभा और 3 राज्यसभा के सदस्य हैं, उनको निमंत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा, दिल्ली के तीनों एमसीडी के मेयर, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व दानिक्स अधिकारियों को निमंत्रण भेज रहे हैं। साथ ही, इस बार खासतौर से हमारे कोरोना योद्धाओं जैसे- सफाई कर्मचारी, नर्स, एंबुलेंस चालक, पुलिस और प्लाज्मा डोनेट करने वाले मरीजों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में आएंगे। इस दौरान सेंट्रल जेल के अधिकारियों, जिन्होंने बेहतर काम किया है, उनको सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में बुलाने के लिए अभी तक इन लोगों की सूची बनी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments