Tuesday, July 23, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयलोगों का जीवन बचाने के लिए समय-समय पर रक्तदान करना जरुरी है...

लोगों का जीवन बचाने के लिए समय-समय पर रक्तदान करना जरुरी है : आदेश गुप्ता

केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने युवा मोर्चा द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से मिलकर रक्तदान के लिए प्रेरित किया – रक्तदान महादान कहलाता है क्योंकि इससे शरीर को कई फायदें होते हैं-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 27 जून। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आज प्रदेश कार्यालय मे श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति पखवाड़े के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में दिल्ली के सभी जिलों से युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने रक्त दान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रक्तदान करने वालों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और युवाओं की हौसला अफजाई की।

इस रक्तदान शिविर में 262 युनिट रक्त भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दिया। इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी एवं रमेश बिधूड़ी, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं दिनेश प्रताप सिंह, युवा मोर्चा के प्रभारी और प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मितल, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजन तिवारी एवं सुनील यादव, जम्मू कश्मीर के सह-प्रभारी आशीष सूद, प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. रोहित उपाध्याय, मोर्चा अध्यक्ष वासु रुखड़, प्रदेश कार्यालय मंत्री हुकम सिंह, मोर्चा सह-प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री गौरव खारी, प्रदेश प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा, मोर्चा महामंत्री संदीप सहरावत, सागर त्यागी एवं सुमित यादव सहित प्रदेश, जिला एवं मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

आदेश गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रक्तदान महादान कहलाता है और भाजपा पूरे साल यह कार्यक्रम कई बार आयोजित करती है। इसलिए समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे कईयों की जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने युवा मोर्चा को इस सामाजिक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान करने से कई लोगों को डर लगता है, लेकिन आज 262 भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर इस मिथ्या को गलत साबित कर दिया है। क्योंकि इसके कई फायदें होते हैं। वजन पर कंट्रोल होने के साथ-साथ दिल की सेहत भी अच्छी होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments