Homeअंतराष्ट्रीयपत्रकारों के कल्याण के लिए केजरीवाल सरकार को योगी सरकार से प्रेरणा...

पत्रकारों के कल्याण के लिए केजरीवाल सरकार को योगी सरकार से प्रेरणा लेनी चाहिए : आदेश गुप्ता

  • केजरीवाल सरकार दिल्ली के पत्रकारों का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कराएं और कोरोना से मौत होने पर 10 लाख रुपए का मुआवजे देने का प्रावधान करे
  • महामारी के दौर में दिल्ली के पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना एवं अन्य क्षेत्रों से लगातार कवरेज दे रहे हैं
  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पत्रकारों के लिए 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की है, इसी तरह की पहल केजरीवाल सरकार को भी करनी चाहिए
  • दिल्ली देश की राजधानी है और यहां के पत्रकार पूरे देश का प्रतिनिधत्व करते हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार की उनके प्रति जिम्मादारियां हैं


नई दिल्ली : प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए शानदार पहल की गई है, जिसके तहत पत्रकारों के लिए 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और संक्रमण से मौत होने पर 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने इस पहल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहराना की और साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने भी मांग रखी कि दिल्ली के पत्रकारों के लिए भी उन्हें इस तरह की स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रावधान करना चाहिए। दिल्ली की जनता के साथ-साथ दिल्ली के पत्रकारों के प्रति भी केजरीवाल सरकार की जिम्मेदारियां हैं। पत्रकारों के कल्याण के लिए केजरीवाल सरकार को योगी सरकार से प्रेरणा लेनी चाहिए। 

गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप दिल्ली में देखने को मिला। महामारी के बावजूद दिल्ली के पत्रकारों ने जान की परवाह किए बगैर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया और कोरोना व अन्य मुद्दों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर से देश को वाकिफ कराया। यहां तक अस्पतालों में डॉक्टरों के बीच जाकर, सड़कों पर, पुलिस के बीच जाकर भी ग्राउंड रिपोर्ट पेश की। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी पत्रकारों को कोरोना वॉरियर का दर्जा दिया है। ऐसे में केजरीवाल सरकार को राज्य स्तर पर दिल्ली के पत्रकारों के कल्याण के लिए कदम उठाना चाहिए। 

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है यहां के पत्रकार पूरे देश का प्रतिनिधत्व करते हैं। सबसे बड़ा प्रेस क्लब भी दिल्ली में ही है। ऐसे में पत्रकारों के कल्याण के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना अति आवश्यक हो जाती है। केजरीवाल सरकार हमारी यह मांग है कि जल्द से दिल्ली के पत्रकारों और उनके परिवार के लिए 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा योजना और संक्रमण से मौत होने 10 लाख रुपए की मुआवजा घोषित करें ताकि पत्रकार इस महामारी के बीच और भी निडर होकर अपनी जिम्मेदारियों को निभा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read