Saturday, November 30, 2024
Homeताजा खबरेंएक कैदी होने के बावजूद चार-चार लोगों के साथ सत्येन्द्र जैन क्या...

एक कैदी होने के बावजूद चार-चार लोगों के साथ सत्येन्द्र जैन क्या कर रहे थे, इसका जवाब केजरीवाल दें : BJP

  • सत्येन्द्र जैन जिससे मसाज करवा रहे थे वह पॉस्को एक्ट में सज़ा भुगत रहा एक अपराधी है
  • पहले सत्येन्द्र जैन प्रोटेक्शन मनी वसूल रहे थे और अब ‘प्रोटेक्शन मसाज’ ले रहे हैं
  • आरोप होने के बावजूद भी जैन को मंत्री पद पर बनाए हुए हैं केजरीवाल
  • केजरीवाल के संरक्षण में उनका ही मंत्री कानून को तार तार कर रहा है
  • जैन ने जो भी अपराध किया है, उसमें केजरीवाल का भी साथ है

नई दिल्ली, 22 नवम्बर 2022:

एक कैदी होने के बावजूद चार-चार लोगों के साथ सत्येन्द्र जैन क्या कर रहे थे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इसका जवाब देना चाहिए। सत्येन्द्र जैन जिससे मसाज करवा रहे थे वह पॉस्को एक्ट में सज़ा भुगत रहा एक अपराधी है। पहले सत्येन्द्र जैन प्रोटेक्शन मनी वसूल रहे थे और अब ‘प्रोटेक्शन मसाज’ ले रहे हैं और केजरीवाल ने जिस आम आदमी पार्टी की स्थापना की थी, आज वह अराजक अपराधिक पार्टी बन चुकी है। जेल में आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येन्द्र जैन मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उक्त सवाल खड़े करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जो खुद शराब घोटाले के नंबर एक आरोपी है, वे कह रहे हैं कि किसी की बीमारी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि एक कैदी होने के बावजूद चार-चार लोगों के साथ सत्येन्द्र जैन क्या कर रहे हैं और साथ ही उनका कैदी की ड्रेस कहां है, इस बारे में उन्होंने कुछ क्यों नहीं जवाब दिया। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना एवं अजय सहरावत उपस्थित थे।

गौरव भाटिया ने कहा कि मिनरल वाटर, टीवी और एसी की सुविधाएं अगर एक कैदी को मिले, तो उसपर सवाल खड़े करना कहां से गलत है। केजरीवाल पूरे देश से माफी मांगे क्योंकि सत्येन्द्र जैन पर इतने सारे आरोप होने के बावजूद वे उन्हें मंत्री पद पर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई चंपी सर पर हो रही है तो उसका पैर से कोई मतलब नहीं है। अगर कोई मेडिकल इशू है तो जेल मैनुअल के अनुसार मेडिकल सुविधा दी जाएगी, लेकिन कानून को ताक पर रखकर उन्हें हर सुविधा दी जा रही है।

गौरव भाटिया ने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि सत्येन्द्र जैन का मालिश करने वाला व्यक्ति पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद है यानि इस पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पॉक्सो के तहत आरोपी आखिर सत्येन्द्र जैन को मसाज कैसे दे रहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के संरक्षण में उनका ही मंत्री कानून को तार तार कर रहा है और अभियुक्त के साथ मिलता है। यह सिर्फ प्रोटेक्शन मसाज है जो कि उस अभियुक्त को प्रोटेक्ट करने के लिए किया जा रहा है।

गौरव भाटिया ने कहा कि इन सभी तथ्यों पर केजरीवाल का मौन रहना बताता है कि अब उनकी सारी पोल खुल चुकी है। केजरीवाल को उस बच्ची को इंसाफ दिलाने की जगह अभियुक्त से अपने मंत्री को मसाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल को दिल्ली की जनता सत्ता में बैठा कर पूछ रही है आखिर इतने बड़े भ्रष्टाचार के बावजूद केजरीवाल का सत्येन्द्र जैन को मंत्रिमंडल में बनाए रखना, इस बात का सबूत है कि सत्येन्द्र जैन ने जो भी अपराध किया है, उसमें केजरीवाल का भी साथ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments