Friday, March 29, 2024
Homeताजा खबरेंआईएमए में मातृशक्ति ने हर्षोल्लास से मनाया तीज पर्व

आईएमए में मातृशक्ति ने हर्षोल्लास से मनाया तीज पर्व

– डीसीपी ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के 28 प्रतिभागियों व दिल्ली पुलिस के 2 प्रशिक्षकों को बांटे प्रमाणपत्र

नई दिल्ली, 31 जुलाई 2022 : त्योहारों की शुरुआत के प्रतीक के रूप में प्रचलित हरितालिका तीज का त्योहार आईएमए – ईस्ट दिल्ली ब्रांच में बहुत हर्षाेल्लास से मनाया गया। डॉ शारदा जैन की अध्यक्षता, डॉ नीरजा गोयल, डॉ सीमा गुप्ता, डॉ ममता ठाकुर, डॉ निरूपमा, डॉ प्रीति गौड़ की गरिमामयी उपस्थिति व डॉ ममता त्यागी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसीपी आर साथिया सुन्दरम, आईपीएस ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के 28 प्रतिभागियों व दिल्ली पुलिस के 2 प्रशिक्षकों को प्रमाणपत्र बांटे गए।

डीसीपी सुन्दरम ने कहा कि अपने व्यस्ततम समय मे से समय निकालकर सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग करना यह दर्शाता है कि महिलाएँ हर क्षेत्र में सक्षम होना चाहती हैं व इतने अच्छे कार्यक्रम का आयोजन करके महिला डॉक्टरों ने यह सिद्ध किया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हैं। आईएमए – ईडीबी सचिव डॉ ग्लेडबिन त्यागी ने बताया कि इस वर्ष तीज के कार्यक्रम में इतिहास रचते हए 250 से अधिक महिला चिकित्सकों ने अपने रंग बिरंगे परिधान व रूप सज्जा से सतरंगी छटा बिखेरी, कार्यक्रम में मेहँदी, टैटू, झूलो के साथ साथ मिस तीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता के लिए डॉ कुमार गांधी ने समस्त सदस्यों को धन्यवाद व्यक्त किया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments