- जल्द किया जाएगा अनुबंधित शिक्षकों का अनुबंध का नवीनीकरण
- शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात
नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने बुधवार को अनुबंधित शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से महापौर कार्यालय में मुलाकात की। अनुबंधित शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल की मुख्य मांग अनुबंध नवीनीकरण थी। महापौर ने बताया कि बैठक के दौरान अनुबंधित शिक्षकों के साथ अनुबंध नवीनीकरण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसके बाद शिक्षकों को अनुबंध नवीनीकरण के संबंध में आश्वासन दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के अनुबंध नवीनीकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं और जल्द ही अनुबंध नवीनीकरण कर दिया जाएगा।
- पूर्वी निगम में कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू होने पर शिक्षकों ने जताया आभार
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में शिक्षकों का कॉन्ट्रेक्ट रिन्यूअल होने पर मंगलवार को दिल्ली अध्यापक परिषद व अनुबंधित अध्यापक एकता मंच ने महापौर निर्मल जैन, विधायक ओम प्रकाश, निदेशक अलका शर्मा आदि का आभार जताते हुए स्वामी विवेकानंद व भगवान बुद्ध की तस्वीर उपहार के रूप में भेंट की। इनका धन्यवाद कतरे हुए दिल्ली अध्यापक परिषद के पूर्व संगठन मंत्री सोनू कुमार ने बताया कि 1 सितम्बर से कॉन्ट्रेक्ट होने से कॉन्ट्रेक्ट टीचर्स बहुत खुश है क्योंकि कॉन्ट्रेक्ट 1 जुलाई से ना होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जबकि अनुबंधित अध्यापक एकता मंच की अध्यक्ष अनीता दलाल ने बताया कि पूर्वी निगम नेताओं व अधिकारियों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है।