- उपराज्यपाल के निर्देशानुसार कार्य योजना पर शुरू हुई सफाई
- जनता के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर इसे जन अभियान के रूप में चलाया जाएगा
- नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर उसके नेतृत्व में चलाया जा रहा है अभियान
- प्रत्येक वार्ड की कार्य योजना बना कर विशेष स्वच्छता अभियान का किया आरंभ
नई दिल्ली, 11 जून 2022: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार दिल्ली नगर निगम ने शनिवार, 11 जून 2022 से लेकर 26 जून 2022 तक विशेष स्वच्छता अभियान आरंभ कर दिया है। इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्य योजना बना कर सड़क एवं गलियों एवं उनके किनारों, सेंट्रल वर्ज एवं सार्वजनिक स्थलों पर पड़े कचरे,स्क्रैप, मलबा, अनुपयोगी सामान को साफ करके उन स्थानों को उनके निर्दिष्ट उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। विशेष स्वच्छता अभियान को शनिवार को शुरू किया गया। यह अभियान 15 दिनों तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलाया जाएगा। उपराज्यपाल के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधियों, आरडब्ल्यूए, व्यापार संघों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ एवं नागरिकों के साथ मिलकर जन अभियान के रूप में चलाया जाएगा।
उपराज्यपाल द्वारा किए गए निरीक्षणों, दौरों एवं बैठकों में दिए गए निर्देशानुसार दिल्ली नगर निगम वार्ड स्तर पर एक व्यापक कार्ययोजना का निर्माण कर विशेष स्वच्छता अभियान की समाप्ति से पहले सभी सार्वजनिक स्थलों को कचरा मुक्त कर देगा। दिल्ली नगर निगम द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान को सफलता से क्रियान्वित करने के लिए अपने प्रत्येक 12 क्षेत्रों के सभी वार्डों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। निगम के सभी विभाग अपने कार्यबल एवं मशीनरी के साथ पूर्वनिर्धारित कार्ययोजना के अनुसार कार्य करेंगे। विशेष स्वच्छता अभियान में बाजारों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, रिहायशी कॉलोनियों, धार्मिक स्थलों, जेजे कॉलोनियों में लगे कूड़े के ढेर को हटाना, सभी जनसुविधा परिसरों की धुलाई करके उन्हें साफ करना एवं वहां पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करना आदि शामिल है।
इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, अंतर-राजकीय बस अड्डों एवं एयरपोर्टों के प्रवेश एवं निकास द्वार पर साफ-सफाई, बाजारों, मुख्य चौराहों, सड़कों की साफ सफाई सुनिश्चित करना, सड़क किनारे खड़े पुराने वाहनों को हटाना, पहले से जमा निर्माण एवं विध्वंस कचरे एवं नए जमा कचरे को साथ के साथ निगम के माध्यम से हटाया जायेगा। इसके साथ ही सड़कों एवं फुटपाथों के गढ्ढे भरना, नालों गटरों के टूटे एवं गुम हुए ढक्कन लगाना, सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर लगी घास और खरपतवार हटाना, खाने-पीने का सामान बेचने वाले दुकानदारों द्वारा यह सुनिश्चित कराना कि वो अपनी दुकान के बाहर कूड़ेदान रखें, बिना लाइसेंस कटे फल, गन्ने का रस, मोबाइल फूड वैन पर कार्रवाई करना, नालों की सफाई करना, यह सुनिश्चित करना कि पुलिस थानों में खड़े जब्त वाहन ढके हुए हों, मच्छरों के प्रजनन के उन्मुख स्थानों पर फॉगिंग एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव, कहीं भी पानी जमा न होने देना, पानी की टंकियों को साफ रखना,सभी पार्कों, सेंट्रल वर्ज, पटरियों को साफ रखना एवं खरपतवार हटाना,इत्यादि कार्य किए जायेंगे, निगम विद्यालय परिसरों में साफ सफाई एवं शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
पश्चिमी क्षेत्र में विष्णु मंदिर मार्ग पश्चिम पुरी, ए-ब्लॉक सुभाष नगर, डी-ब्लॉक ख्याला,80 फुटा रोड चौखंडी, जे-8 राजौरी गार्डन इत्यादि स्थानो पर अभियान चलाया गया। नजफगढ़ क्षेत्र में रावता मोड़, दिचाऊ एनक्लेव, साध नगर, समालखा गांव, रामफल चौक पालम विहार, इत्यादि स्थानों पर अभियान चलाया गया। दक्षिणी क्षेत्र के बक्शी पार्क बेगमपुर, एकता विहार कैंप से इंद्रा मार्केट आरके पुरम, बीआरटी रोड मदनगीर, एशियन मार्केट पुष्प विहार, सीआर पार्क पुलिस स्टेशन रोड इत्यादि स्थानों पर अभियान चलाया गया। मध्य क्षेत्र में दरियागंज, जंगपुरा, एंड्रयूज गंज, साउथ एक्स-2, तुगलकाबाद, ईस्ट ऑफ़ कैलाश, कालकाजी,जैतपुर, ओखला इत्यादि स्थानों पर अभियान चलाया गया।
करोल बाग क्षेत्र में ओल्ड राजेन्द्र नगर, न्यू राजेन्द्र नगर, इन्द्र पुरी, नारायणा,पहाड़गंज,ईस्ट पटेल नगर-2 इत्यादि स्थानों पर अभियान चलाया गया। नरेला क्षेत्र में बख्तावरपुर, अलीपुर, मैन चौक बेगमपुर, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, जेजे कॉलोनी बवाना, बस स्टॉप शाहबाद डेयरी इत्यादि स्थानों पर अभियान चलाया गया। सिविल लाइंस क्षेत्र में बत्रा सिनेमा मार्केट मुखर्जी नगर,शुक्र बाजार,बाल्मिकी मंदिर,आदर्श नगर इत्यादि स्थानों पर अभियान चलाया गया। शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में दिलशाद कॉलोनी, शिव विहार, यमुना विहार खजुरीखास कर्दम पुरी इत्यादि स्थानों पर अभियान चलाया गया। रोहिणी क्षेत्र में बी ब्लॉक मार्केट प्रशांत विहार, एम 2 के रोहिणी सेक्टर 3, साईं बाबा मंदिर सेक्टर 7 रोहिणी, जे ब्लॉक मंगोलपुरी, हीरो होंडा रोड रिठाला गांव इत्यादि स्थानों पर अभियान चलाया गया।
सिटी सदर पहाड़गंज क्षेत्र में गोयनका रोड, जखीरा फ्लाईओवर,खन्ना मार्केट मोरी गेट, अजमेरी गेट से हौज काज़ी, रानी झांसी रोड से कुतुब रोड लाल कुआं इत्यादि स्थानों पर अभियान चलाया गया। शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में इंद्रा चौक न्यूकोंडली, भारत नगर मयूर विहार फेज1, टैक्सी स्टैंड चंदर नगर, एफ.सी.टी.एस. किशन कुंज, ए-ब्लॉक सूरजमल विहार, कुंदन नगर बैंक एनक्लेव इत्यादि स्थानों पर अभियान चलाया गया। केशवपुरम क्षेत्र में अशोक विहार, साहिब सिंह वर्मा द्वार शालीमार बाग इत्यादि स्थानों पर अभियान चलाया गया।