- वितरित किए खाद्य सामग्री पैकेट
पश्चिमी दिल्ली: देश व्यापी कोरोना महामारी के कारण लॉक डॉउन के दौरान मुथूट ग्रुप के पदाधिकारियों ने जरूरतमंद, निर्बल, गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण वितरण किया। जानकारी के अनुसार बता दें कि आपात स्थिति में मुथूट ग्रुप की ओर से देश भर में किया जा रहा है साथ ही सामाजिक दूरी व स्वच्छता का महत्व बताते हुए जागरूक भी किया जा रहा हैं।
मुथूट ग्रुप के पश्चिम दिल्ली के रीजनल मैनेजर सोजी पाॅल ने बताया कि मुथूट ग्रुप के उप प्रबंधन निदेशक अलेक्जेंडर जार्ज मुथूट के निर्देशानुसार पूरे देश में लॉक डाउन से प्रभावित एरिया में गरीब परिवारों के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत दिल्ली एनसीआर के पालम, सागर पुर, महावीर एन्कलेव, दादा देव मन्दिर के प्रांगण में कंपनी के एआरएम अशोक कुमार तनेजा व अशोक धवन, अनिल जोजफ, धरमपाल, प्रवीण दुबे, राजीव कुमार आदि मौजूद अधिकारियों ने 200 से अधिक गरीब व जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री पैकेट, स्वदेशी जागरण मंच के नीलेंद पाठक, रतन विश्ट, अजय राना आदि के सहयोग से वितरण किए गए।