Tuesday, April 16, 2024
Homeताजा खबरेंचुनाव में हार का एहसास होने पर भाजपा सत्येंद्र जैन की बीमारी...

चुनाव में हार का एहसास होने पर भाजपा सत्येंद्र जैन की बीमारी का मजाक उड़ाने की नीचता पर उतरी : सिसोदिया

– जेल में गिरने से सत्येंद्र जैन की रीढ़ में आई इंजरी, दो ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने नियमित फिजियोथेरेपी की सलाह दी, थेरेपी का वीडियो जारी कर भाजपा सत्येंद्र जैन की बीमारी का मजाक उड़ा रही – कोर्ट ने ईडी को वीडियो जारी नहीं करने का दिया है आदेश, हार से डरी भाजपा कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर गलत तरीके से जारी की वीडियो – नीचता पर उतरी बीजेपी सत्येंद्र जैन को पहले झूठे केस में जेल में बंद किया और अब उनके इलाज का सीसीटीवी फुटेज जारी कर बना रही मजाक – देश के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी चुनाव जीतने के लिए इतनी नीचता और घटिया हरकत पर उतर आई है कि किसी व्यक्ति की बीमारी का क्रूरता से बना रही मजाक – किसी के इलाज का विडियो जारी करने जैसी नीचता बीजेपी के अलावा और कोई नहीं कर सकता – एमसीडी और गुजरात में भाजपा से चुनाव जीता नहीं जा रहा है, इसलिए मुद्दों से भटकाने के लिए कर रही है साजिश – कभी कोर्ट बदला, कभी वकील तो कभी जज, जब सारे हथकंडे नाकाम हुए तो घटियापन पर उतर वीडियो जारी कर बीमारी का मजाक बना रही भाजपा : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 19 नवंबर, 2022 : एमसीडी और गुजरात चुनावों में आम आदमी पार्टी से मिलने जा रही करारी शिकस्त से भाजपा इतने खौफ में है कि अब चुनाव लड़ने के लिए नीचता पर उतर चुकी है| भाजपा ने अपनी बर्बरता और साजिशों के तहत आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता सत्येंद्र जैन को पिछले 6 महीनों से जेल में तो बंद कर ही रखा है लेकिन अब जेल में उन्हें डॉक्टरों के सुझाव से मिल रही फिजियोथेरेपी का वीडियो जारी कर भाजपा सत्येंद्र जैन की बीमारी और उन्हें मिल रहे इलाज का मजाक बना रही है| शनिवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस-कांफ्रेंस के दौरान ये बातें कही| वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी चुनाव जीतने के लिए इतनी नीचता और घटिया हरकत पर उतर आई है कि वो किसी व्यक्ति की बीमारी का क्रूरता से मजाक बना रही है| उन्होंने बताया कि जेल में गिरने से सत्येंद्र जैन की रीढ़ में इंजरी हुई थी और दो ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने उन्हें नियमित रूप से फिजियोथेरेपी करने की सलाह दी थी| थेरेपी की जरुरत किसी को भी हो सकती है लेकिन उसका मजाक बनाना बहुत ही घटिया हरकत है| 

“आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि कोर्ट ने ईडी को निर्देश दे रखे हैं कि इस वीडियो को जारी नहीं किया जायेगा, लेकिन कोर्ट के आदेशों की अवमानना करते हुए उसका उल्लंघन करते हुए भाजपा ने अपनी साजिश को कामयाब करने के लिए सत्येंद्र जैन की वीडियो को गलत तरीके से जारी किया और उनका मजाक बनाया| यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है और हम इसपर कारवाई करेंगे|   

“आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने  पिछले 6 महीने से अपनी साजिशों और एजेंसियों का दुरूपयोग करते हुए सत्येंद्र जैन को झूठे मुक़दमे में जेल में बंद कर रखा है| लेकिन भाजपा का मन इससे भी नहीं भरा और अब भाजपा इतनी घटिया हरकत पर उतर आई है कि किसी व्यक्ति की बीमारी का और बीमारी में दिए जा रहे इलाज का सीसीटीवी फुटेज गलत तरीके से बाहर निकाल कर उसकी बीमारी का मजाक बना रही है| भाजपा द्वारा किसी की बीमारी का मजाक बनाकर हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है। इससे घटिया हरकत और कुछ नहीं हो सकता। यह हरकत भाजपा के अलावा और कोई नहीं कर सकता है| 

 “आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई पार्टी इतनी नीचता और इतनी घटिया हरकत पर उतर कर किसी व्यक्ति की बीमारी का इतनी क्रूरता से मजाक बना रही है| कोई भी बीमार हो सकता है। चाहे वो देश का प्रधानमंत्री हो, कोई आम आदमी हो या जेल में बंद कोई व्यक्ति हो| बीमार पड़ने पर उसे इलाज की जरुरत पड़ सकती है, लेकिन किसी के इलाज का, किसी की बीमारी का मजाक बनाते हुए उसकी वीडियो जारी करने की घटिया हरकत करना केवल और केवल बीजेपी ही कर सकती है| यह नीचता और गिरी हुई हरकत बीजेपी के अलावा और कोई नहीं कर सकता है| 

 “आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं| इस दौरान जेल में गिरने से उन्हें इंजरी हुई है और उनके रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है| इससे उनकी नसें दब गई, जिसका हॉस्पिटल में भी इलाज हुआ| इस दौरान उनकी दो बार सर्जरी की गई और नर्व ब्लाक डाले गये| उन्होंने डॉक्टर्स से मिले रिपोर्ट्स को मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि ऑपरेशन के बाद दोबारा जेल में जाने पर डॉक्टर ने लिखकर दिया है कि सत्येंद्र जैन को नियमित रूप से फिजियोथेरेपी करने की जरुरत है| 

 “आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसी आदमी को चोट लगी है, डॉक्टर उसका इलाज करते हैं और उसे नियमित रूप से फिजियोथेरेपी करने का सुझाव देते है और फिर भाजपा गलत तरीके से उसका वीडियो निकाल कर मजाक बनाती है| क्या भाजपा वालों को शर्म नहीं आती है? एक तो सत्येंद्र जैन को झूठे आरोपों में जेल में डाल रखा है और जब चोट लगने पर डॉक्टर उनका इलाज करते है, ऑपरेशन करते है और नियमित रूप से फिजियोथेरेपी करने का सुझाव देते है, तो उनके इलाज का वीडियो जारी कर भाजपा द्वारा उसका मजाक बनाया जा रहा है, क्योंकि भाजपा चुनाव हार रही है|  एमसीडी और गुजरात का चुनाव भाजपा से जीता नहीं जा रहा है| 

उन्होंने आगे कहा कि किसी इन्सान कि बीमारी का मजाक बनाकर चुनाव जीतने की कोशिश करने से घटिया और कुछ नहीं हो सकता है| इससे बुरी सोच कुछ और नहीं हो सकती है| बीजेपी की सोच कितनी घटिया हो सकती है, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है| भारतीय जनता पार्टी वालों में अब इंसानियत नहीं बची है| अपने पदों और एजेंसी का दुरूपयोग करते हुए सत्ता का दुरूपयोग करते हुए सत्येंद्र जैन को गलत तरीके से जेल में डाल रखा है| कभी कोर्ट बदला जाता है, कभी वकील बदला जाता है, कभी जज बदलवा दिया जाता है और जब सब हथकंडे नाकाम हो गए तो उनकी बीमारी का मजाक बनाते हुए भाजपा उसका वीडियो जारी कर रही है| क्या भाजपा के नेताओं में शर्म नहीं बची है कि वे किसी के इलाज का मजाक बनाने पर उतर आए है|

 “आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि कानून में जेल में बंद किसी भी व्यक्ति को अधिकार है कि उसे कोई बीमारी है तो उसका इलाज किया जायेगा| आज देश के किसी भी जेल का सीसीटीवी फूटेज निकल लिया जाये उसमें कही न कही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसे फिजियोथेरेपी दी जा रही होगी| कोर्ट ने ईडी को निर्देश दे रखे हैं कि इस वीडियो को जारी नहीं किया जायेगा| लेकिन कोर्ट के आदेशों की अवमानना करते हुए, उसका उल्लंघन करते हुए भाजपा ने अपनी साजिश को कामयाब करने के लिए सत्येंद्र जैन की वीडियो को गलत तरीके से जारी किया और उनका मजाक बनाया| यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है और हम इस पर कारवाई करेंगे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments