Homeअंतराष्ट्रीयप्रदेश भाजपा ने ग्रीन पटाखों पर बैन हटाने की मांग को लेकर...

प्रदेश भाजपा ने ग्रीन पटाखों पर बैन हटाने की मांग को लेकर उप राज्यपाल को लिखा पत्र

  • विजयदशमी पर धार्मिक भावनाएं आहत ना हो इसके लिए जरूरी है ग्रीन आतिशबाजी
  • केजरीवाल सरकार एक विशेष वर्ग की गिरफ्त में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है
  •  भाजपा हमेशा ही पर्यावरण को लेकर गंभीर रही है: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर 2022: दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शनिवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना को एक पत्र लिखकर ग्रीन पटाखों पर केजरीवाल सरकार द्वारा लगाए गए बैन को हटाने की मांग की। गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली धार्मिक महासंघ द्वारा एक 28 सितम्बर को पत्र लिखा गया था जिसमें दशहरा महोत्सव को प्रदूषण रहित आतिशबाजी के प्रतिबंध को हटाने का अनुरोध किया गया था। इसलिए हमारी मांग है कि इस पत्र को ध्यान में रखते हुए ग्रीन आतिशबाजी पर लगे प्रतिबंध को तुरंत हटाया जाए।
   
आदेश गुप्ता ने कहा कि वातावरण शुद्ध रहे और धार्मिक भावनाएं भी आहत न हो, इसके लिए कोई रास्ता निकालने की जरुरत है। ताकि दिल्लीवासी हर्ष-उल्लास के साथ विजयदशमी का त्योहार मना सके। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए एक विशेष वर्ग को बढ़ावा देने का काम लगातार करती आ रही है। उसे विजयदशमी और रामलीला सहित अन्य हिंदू पर्वों से कोई मतलब नहीं है। आज दिल्ली में हिंदुओं के पर्व पर ही केजरीवाल सरकार को दिक्कतें आती हैं और उन्हें सारे प्रतिबंध याद आते हैं। जबकि हकीकत है कि केजरीवाल एक विशेष धर्म को बढ़ावा देने का काम करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − fourteen =

Must Read