– बस यात्रियों की मिल रही थी शिकायतें
नई दिल्ली, 11 जनवरी 2023: दिल्ली देहात में बसों के बेहतर संचालन को लेकर क्लस्टर बस संचालन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने सर्वेक्षण किया। क्लस्टर बसों को संचालन कर रही डिम्ट्स व एआटीएस कंपनी के वरिष्ठ डिपो प्रबंधक ने नरेला विधानसभा क्षेत्र से बस यात्रियों की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर बुधवार को अपनी टीम के साथ संबंधित मार्गों का सर्वेक्षण किया।
डिम्ट्स की टीम से डिपो मैनेजर विकास, सहायक डिपो मैनेजर मनोज व एआरटीएस की तरफ से वरिष्ठ डिपो मैनेजर नवीन पंडित, डिपो मैनेजर कुमार गौतम, संजय कुमार और सहायक डिपो मैनेजर बिजेंद्र सिंह दलाल की संयुक्त टीम ने बेहतर बस संचालन के लिए नरेला विधानसभा के सिंघोला मोड़, सिंघू स्कूल मार्ग का सर्वेक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ डिपो मैनेजर नवीन पंडित ने बताया कि हमारी टीम ने सर्वेक्षण में भाग लिया और बस यात्रियों की सुविधा के लिए बसों के संचालन पर सहमति व्यक्त की। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर पुलों के निर्माण कार्य के चलते कुछ बदलाव किये गये थे। अब पुल बनने के बाद फिर से कुछ बदलाव किए जा रहें हैं जिसके चलते बस यात्रियों को फायदा होगा।