. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव को प्रदान की पीपीई किट और सेनेटाइजर
. दिल्ली पुलिस के कोरोना योद्धाओं को और बनाया जा रहा है मजबूत
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने आज दिल्ली पुलिस आयुक्त एसण् एनण् श्रीवास्तव को कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों के लिए द हंस फाउंडेशन और इम्वा द्वारा दी गई पीपीई किट और सेनेटाइजर प्रदान किया।
कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभाने वाले दिल्ली पुलिस के जवान ग्राउंड जीरो पर अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन योद्धाओं को और ज्यादा लड़ने की ताकत के साथ.साथ सुरक्षा उपकरण भी देना बेहद जरूरी हैं। इन्ही योद्धाओं को कोरोना के समय में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जीण् किशन रेड्डी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त एसण् एनण् श्रीवास्तव को पीपीई किट और सेनेटाइजर प्रदान किए। साथ ही मीडिया योद्धाओं को भी पीपीई किट और सेनेटाइजर दिए गए। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के इन जवानों को जो 1100 पीपीई किट और 5500 लीटर सेनेटाइजर दा हंस फाउंडेशन तथा इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से प्रदान किया गया है।