- आजादपुर मंडी में फल सब्जियों की नहीं है कमी
- सचिव और डाॅक्टरों की टीम को जताया आभार
नई दिल्ली : एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर फल-सब्जी मंडी में जिला निगरानी टीम के 19 सदस्यीय टीम ने लोगों की कोरोना संबंधी जांच की। आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने बताया कि इस टीम में 12 डाक्टर थे, उन्होंने अलग-अलग ग्रुप बना कर मंडी में 400 से अधिक लोगों की जांच की। इसमें व्यापारियों, मुंशी, मजदूर शामिल थे। इस दौरान थर्मल स्कैनिंग, लोगों का तापमान सहित अन्य की जांच की गई। टीम ने विशेष रूप से डी ब्लॉक में जांच अभियान चलाया और लोगों को कोरोना से बचने, अपनी सुरक्षा करने और सोशल डिस्टेंस के महत्व के बारे मे बताया। उन्होंने बताया कि टीम में काम कर रहे मजदूरों एवं व्यापारियों ने डाक्टरों की इस टीम का हौंसला भी बढ़ाया। निश्चित तौर पर इन विपरीत परिस्थिति में काम कर रहे डाक्टरों और नर्सों का जितना भी सम्मान किया जाए वह कम है।
मंडी चेयरमैन ने बताया कि आजादपुर फल-सब्जी मंडी में फल और सब्जियों की आवक में कोई कमी नहीं है। सातों दिन और 24 घंटे खुलने से आवक में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमतद खान ने शुक्रवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि फल और सब्जियों के दाम भी सामान्य है, भाव में किसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचने के लिए मंडी में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंडी में नियमित रूप से सैनिटाइज करवाया जा रहा है। साथ ही मजदूरों और व्यापारियों को मास्क के इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है।