- महापौर ने हिंदूराव अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में डॉक्टरों व अधिकारियों के साथ की बैठक
उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह ने आज दिल्ली सरकार द्वारा हिंदूराव अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किए जाने पर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में डॉक्टरों व अधिकारियों के साथ बैठक की । महापौर अवतार सिंह ने कहा कि हिंदूराव अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किए जाने के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा इस संबंध में सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है।
महापौर ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम दिल्ली सरकार को हर संभव सहयोग करने को तैयार है मगर अस्पताल में संसाधनों को बढ़ाने में दिल्ली सरकार को सहयोग करना होगा। उन्होनें कहा कि कोविड के मद्देनजर अभी काफी संसाधनों की आवश्यक्ता है, जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार को भी इसके संबंध में अवगत कराया जाएगा। महापौर ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में हम सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है, तभी हम इस महामारी को हरा सकेंगे।