Thursday, October 3, 2024
Homeताजा खबरेंकोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण कार्यों और योजनाओं को सफल...

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण कार्यों और योजनाओं को सफल बनाउंगी: अनामिका

  • दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर बनेगी अनामिका
  • महापौर पद के लिए अनामिका और उपमहापौर पद के लिए सुभाष भड़ाना ने नामांकन पत्र भरा
  • स्थायी समिति में सदस्यता के लिए भी नामांकन पत्र भरे गए

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में वर्ष 2020-21 के लिए महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति में सदस्यता के लिए नामांकन भरने के आखरी दिन बुधवार को अनामिका मिथिलेश ने महापौर पद के लिए और उपमहापौर पद के लिए चितरंजन पार्क से निर्वाचित सुभाष भड़ाना ने नामांकन पद भरे। इस दौरान अनामिका मिथिलेश ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण कार्यों और योजनाओं को सफल बनाने की होगी। उन्हांेने कहा कि इस वक्त दिल्ली की स्थिति बेहद गंभीर है। हमें केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के साथ मिलकर अपना पूर्ण योगदान देना होगा और उन्होंने कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम कोविड 19 के खिलाफ इस लड़ाई में दिल्ली सरकार को हर सहयोग और सहायता करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर वर्तमान सदन की नेता कमलजीत सहरावत, स्थायी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता और अन्य कई पार्षद मौजूद थें।

????????????????????????????????????

इसके अलावा स्थायी समिति में सदस्यता के लिए भाजपा की ओर से  राजदत्त गहलोत (वार्ड न0. 35 एस. ककरौला), तुलसी जोशी (वार्ड न0. 65 एस. आर.के पुरम), मुकेश सूर्यान (वार्ड न0. 31 एस. सागरपुर पश्चिम), कांग्रेस की ओर से सुरेश कुमार (वार्ड न0. 19 एस. रनहोला) और आम आदमी पार्टी से जितेंद्र कुमार (वार्ड न0. 83 एस. संगमविहार) ने पर्चे भरे। इन पदों के लिए 24 जून 2020 बुधवार को चुनाव कराया जाएगा।

अनामिका वार्ड नंबर 97 एस., मध्य जोन के हरि नगर क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में निगम पार्षद निर्वाचित हुई है। वह भाजपा पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता है। पिछले 2 वर्षों से वह डैम्स कमेटी की अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही है। वर्ष 2017 में वे स्थाई समिति की सदस्य रह चुकी है। वे महिला एवं शिशु कल्याण के क्षेत्र में कई वर्षों से समाजिक कार्यकार्ता के रूप मंे कार्य कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments