Thursday, December 5, 2024
Homeताजा खबरेंदिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए 2585 उम्मीदवारों ने किया...

दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए 2585 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

  • नामांकन पत्रों की जांच 16 और पत्र वापस लेने की तारीख 19 नवंबर है
  • इस बार आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है
  • कांग्रेस भी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए लोगों को तरह-तरह से रिझा रही है

नई दिल्ली, 15 नवंबर 2022: दिल्ली निर्वाचन आयोग के अनुसार दिल्ली में दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आयोग के अनुसार नामांकन के आखिरी दिन 14 नवंबर को सभी राजनीतिक दलों के आगामी निगम चुनावों के लिए 250 एमसीडी वार्डों में आरओ द्वारा 2021 उम्मीदवारों के कुल 2585 नामांकन प्राप्त हुए हैं और अब नामांकन पत्रों की जांच और छंटनी 16 नवम्बर तक होगी। इसके बाद नामांकन वापस लेने की तारीख 19 नवंबर है। बता दें कि 250 सीटों पर होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और इसका परिणाम 7 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। कांग्रेस भी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए लोगों को तरह-तरह से रिझा रही है।


  • राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को देर रात तक नामांकन पत्रों को लेकर कार्य जारी रहा। नामांकन के आखिरी दिन पूरी प्रक्रिया सरल तरीके से संपन्न हुई और किसी प्रकार की कोई दिक्कत पेश नहीं आई। नामांकन के मद्देनजर सभी जगह पर चुनाव आयोग की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। सभी जगहों पर डीएम, डीसीपी और एमसीडी के डीसी नियुक्त किए गए थे। नियुक्त अधिकारियों में तालमेल से अच्छे तरीके से कार्य किया। आखिरी दिन होने के कारण नामांकन होने के जहां-जहां पर इंतजाम किए गए थे। वहां भीड़ होने की संभावना को देखते हुए पार्किंग और तमाम इंतजाम किए गए थे। इस बीच सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से एमसीडी चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments