Tuesday, April 16, 2024
Homeताजा खबरेंएमसीडी चुनाव के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी घर-घर पहुंचाने का काम...

एमसीडी चुनाव के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे सभी ‘आप’ उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव के सभी 250 वॉर्ड में हर्षोल्लास से किया पार्टी दफ्तरों का उद्घाटन

आज से सभी 250 वॉर्ड में आम आदमी पार्टी की पदयात्रा की हुई शुरुआत, पहले ही दिन ‘आप’ को मिला लोगों का अपार समर्थन

आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव की तैयारी के लिए बड़े स्तर पर की जमीनी गतिविधियों की शुरुआत

नई दिल्ली, 17 नवंबर 2022 : आम आदमी पार्टी से एमसीडी चुनाव के सभी उम्मीदवारों ने अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी घर-घर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। सभी गारंटियों के बारे में जरूरी जानकारी साझा कर लोगों को अवगत करने का काम किया जाएगा। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एमसीडी चुनाव के सभी 250 वॉर्ड में पार्टी दफ्तरों का उद्घाटन किया। सभी उम्मीदवार अपने-अपने वॉर्ड के दफ्तर से जुड़कर काम करेंगे। इसके अलावा आज से सभी 250 वॉर्ड में आम आदमी पार्टी की पदयात्रा की शुरुआत हो गई है। इस प्रकार आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव की तैयारी के लिए एक बड़े स्तर पर जमीनी गतिविधियों की शुरुआत कर दी है।

आम आदमी पार्टी ने कुछ समय पहले ही बूथ स्तर पर जनसंवाद अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत ‘आप’ के स्टार कैंपनेर और सभी 250 उम्मीदवार मिलकर हर बूथ पर प्रतिदिन जनसंवाद कर रहे हैं। जनसंवाद के जरिए दिल्ली के लोगों की कूड़े से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की जाती है और फिर उनके समाधान पर चर्चा की जाती है। लोगों से राय ली जाती है कि किस प्रकार दिल्ली को और बेहतर राज्य बनाया जा सकता है।

आज से एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों ने अरविंद काजरीवाल की 10 गारंटी घर-घर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत लोगों को इन 10 गारंटी के बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे वह अपने राज्य की समस्याओं और अरविंद केजरीवाल द्वारा उनके समाधानों को अच्छे से समझ सकें। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली को बेहतर राज्य बनाने के लिए एमसीडी में एक बेहतर सरकार का होना जरूरी है। और अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी के साथ इसकी पूरी तैयारी कर ली है। एमसीडी चुनाव जीतने के बाद दिल्लीवासी सभी 10 गारंटियों का लाभ उठा सकते हैं।

एमसीडी चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटियों के तहत दिल्ली को सुंदर बनाया जाएगा। तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म कर एमसीडी को भष्ट्राचार मुक्त किया जाएगा। पार्किंग की समस्याओं से दिल्ली वालों को मुक्ति दिलाई जाएगी। आवार पशुओं से दिल्ली को मुक्ति मिलेगी। नगर निगम की गलियों को सही किया जाएगा। नगर निगम स्कूल और अस्पताल ठीक किए जाएंगे। नगर निगम के सारे पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सारे कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। रेड़ी-पटरी वालों के लिए वैंनिंग जोन बनाया जाएगा। और उनको भी भष्ट्राचार से मुक्ति दी जाएगी।

आम आदमी पार्टी ने आज एमसीडी के सभी 250 वॉर्ड में पूरे हर्षोल्लास के साथ पार्टी दफ्तरों का उद्घाटन किया गया। सभी उम्मीदवार चुनावी गतिविधियां कों इन्हीं दफ्तरों से संचालित करेंगे। उम्मीदवार चुनाव के सारे काम अपने-अपने वॉर्ड के पार्टी दफ्तर से करवाएगी जिससे कोई काम बाधित ना हो। उम्मीदवार अपनी तैयारी की प्लानिंग भी वहीं से करेंगे।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बड़े स्तर पर जमीनी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। इसी के तहत आज से वॉर्ड स्तर पर पदयात्रा की शुरुआत की गई है। पदयात्रा के पहले दिन ही आम आदमी पार्टी को स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिला। स्थानीय लोगों ने एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की सरकार की मांग की है। अब से हर बूथ क्षेत्र में हर दिन पदयात्रा की जाएगी और स्थानीय लोगों से मिलने और वोट मांगने का काम किया जाएगा। इसके अलावा एक और बड़ा काम शुरू किया गया है। सभी उम्मीदवारों को अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी जनता के बीच पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। उम्मीदवार लोगों को 10 गारंटी से अवगत कराएंगे जिनका भरपूर लाभ वह एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद उठा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments