Thursday, September 12, 2024
Homeताजा खबरेंऔर 20 दिनों तक जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित करते रहिए: मनोज...

और 20 दिनों तक जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित करते रहिए: मनोज तिवारी

  • तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की
  • सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई बाबा साहेब की जयंती
  • प्रदेश कार्यालय में बाबासाहेब की फोटो पर किया माल्यार्पण-पुष्पार्पण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी को प्रकोप को देखते हुए लाॅकडाउन आगामी 3 मई तक बढ़ाने की बात कही है। जिसका समर्थन करते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि आगामी करीब 20 दिन तक यानि की 3 मई तक गरीबों, मजदूरों, जरूरतमंदों तक राशन सेवा पहुंचाते रहें। क्योंकि यह संकल्प हम सब का है ताकि लाॅक डाउन में कोई भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने के अभियान के तहत लाॅक डाउन में भाजपा प्रदेश कार्यालय की तरफ से जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम लगातार जारी है। तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील कर कहा है कि यह आपात स्थिति हैं, जिससे हम सभी को जीतना है।

  • प्रदेश कार्यालय में मनाई बाबा साहेब की जयंती

संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 129वीं जयंती पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन आदि ने पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यालय में बाबासाहेब की फोटो पर माल्यार्पण-पुष्पार्पण कर उनकी जयंती मनाई। अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दलित समाज के लिए कई बेहतर फैसले लिए गए, कानून में कई बदलाव किए गए गरीबों के लिए कई योजनाएं लागू की गई, जिससे उनका सम्मान बढ़े और सर्वांगीण विकास हो। भाजपा सरकार को बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थानों को पंचतीर्थ बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भाजपा कार्यकर्ता बाबा साहब से संबंधित जानकारियों को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments