Homeअंतराष्ट्रीयनरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंची कोरोना वैक्सीन

नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंची कोरोना वैक्सीन

  • कल 16 जनवरी शनिवार से पूरे देश में शुरू हो रहा है अभियान
  • दिल्ली में भी वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान कल 16 जनवरी शनिवार से पूरे देश में शुरू हो रहा है। इसके लिए नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भी टीकाकरण के लिए वैक्सीन पहुंच चुकी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस अभियान की शुरुआत करेंगे। दिल्ली में भी कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में वैक्सीन लगने जा रही है, दिल्ली में भी वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। 16 जनवरी को 81 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। हर जगह पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, हफ्ते में 4 दिन वैक्सीन लगाई जाएगी। दिल्ली में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। दिल्ली में शुरुआती दौर में 81 सेंटर पर वैक्सीनेशन की जाएगी, जिसे बढ़ा कर 175 सेंटर और कुछ दिनों बाद 1000 सेंटर किया जाएगा। केंद्र सरकार से हमें 2 लाख 74 हज़ार वैक्सीन मिली है जो 1 लाख 20 हज़ार हेल्थ वर्कर को लगाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read