Homeताजा खबरेंदिल्ली नगर निगम ने सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर...

दिल्ली नगर निगम ने सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का किया आयोजन

  • लगभग 400 सफाई कर्मियों एवं उनके आश्रितों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ प्राप्त किया
  • इस दौरान 310 सफाई कर्मियों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई
  • सफाई कर्मचारी निगम की नींव है और दिल्ली नगर निगम उनके स्वास्थ्य के लिए संवेदनशील है

नई दिल्ली, 9 सितम्बर 2022: दिल्ली नगर निगम ने नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक विद्यालय, शिव मंदिर मार्ग, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, नई दिल्ली में सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर मध्य जोन के उपायुक्त दानिश अशरफ भी मौजूद थे।

इस स्वास्थ्य शिविर में सफाई कर्मियों, वेस्ट पिकर एवं मैनुअल स्केवेंजरों का फ्री हैल्थ चेकअप प्रशिक्षित डॉक्टरों एवं पैरा मेडिकल की टीम ने किया। इस दौरान 310 सफाई कर्मियों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई व 200 से अधिक सफाई कर्मियों को नियर विजन चश्मों का वितरण किया। इस कार्यक्रम में 400 से अधिक लोगों ने भाग लिया। उपायुक्त दानिश अशरफ ने कहा कि सफाई कर्मचारी निगम की नींव है और दिल्ली नगर निगम उनके स्वास्थ्य के लिए संवेदनशील है, इसलिए निगम समय समय पर अपने पर्यावरण सहायकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 − one =

Must Read