– दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि उस एक हफ्ते जब दिल्ली बाढ़, गंदगी, मच्छरों, पानी की कटौती से त्रस्त थी, उस वक्त आम आदमी पार्टी के पार्षद और विधायक कहां लापता थे
नई दिल्ली, 12 अगस्त 2023 : दिल्ली भाजपा प्रवक्ता शिखा राय एवं वीरेन्द्र बब्बर ने शनिवार को केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम में सत्ता में आने के बाद दिल्ली की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और जहां दिल्ली में तीन कूड़े के पहाड़ हुआ करते थे आज हर चौराहे पर कूड़े के मिनी पहाड़ दिखाई दे रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा है कि भाजपा ने 2021-22 में दिल्ली को कूड़ा ढलाव मुक्त कर दिया था और दिसंबर 2022 तक दिल्ली की सामान्य सफाई व्यवस्था संतोषजनक थी पर फरवरी 2023 में आम आदमी पार्टी की नगर निगम में सत्ता आने के बाद से दिल्ली की सफाई व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित हो गई है।
भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा है कि दिल्ली में जगह-जगह आज कूड़े के पहाड़ दिखाई देते हैं और स्थिति इतनी खराब हो गई है कि आम आदमी पार्टी नेताओं को विशेष सफाई अभियान चलाने की घोषणा करनी पड़ रही है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा है कि आज आम आदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक जो सफाई अभियान की बात कर रहे हैं, दिल्ली की जनता उनसे जानना चाहती है कि उस एक हफ्ते जब दिल्ली बाढ़, गंदगी, मच्छरों, पानी की कटौती से त्रस्त थी, उस वक्त आम आदमी पार्टी के पार्षद और विधायक कहां लापता थे?