Thursday, September 5, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयदिल्ली में चल रहा अवैध पार्किंग का धंधा और मनमाना चार्ज वसूला...

दिल्ली में चल रहा अवैध पार्किंग का धंधा और मनमाना चार्ज वसूला जा रहा : डॉ ओबरॉय

– दिल्ली की मेयर ने एमसीडी के अधीन चल रही 403 अधिकृत पार्किंग की लिस्ट जारी की
– 403 अधिकृत पार्किंग के अलावा दिल्ली में चल रही अवैध पार्किंग के बारे में मेल आईडी Illegalparkingcomplaintcell@gmail.com पर शिकायत दर्ज करायें-  डॉ शैली ओबरॉय
– निगम की ‘आप’ सरकार अवैध पार्किंग की समस्या को लेकर संवेदनशील है, लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी- डॉ शैली ओबरॉय

नई दिल्ली, 20 मार्च, 2024

दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने राउस एवेन्यू स्थित आम आदमी पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। मेयर ने दिल्ली में दिल्ली नगर निगम के अधीन चल रही 403 अधिकृत पार्किंग की लिस्ट जारी की। इस दौरान मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली में अनाधिकृत अवैध पार्किंग का धंधा चल रहा है। जनता से मनमाना चार्ज वसूला जा रहा है जोकि किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिल्ली नगर निगम इन अवैध पार्किंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने ईमेल एड्रेस Illegalparkingcomplaintcell@gmail.com जारी किया। उन्होंने कहा कि इन 403 अधिकृत पार्किंग के अलावा दिल्ली में चल रही अवैध पार्किंग के बारे में इस ईमेल पर शिकायत दर्ज करायें। अवैध पार्किंग से संबंधित शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वैध पार्किंग से एमसीडी को राजस्व भी प्राप्त होता है, जिससे आय में वृद्धि होती है।

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए कार्य कर रहे है। हमने दिल्ली 10 गारंटी का वादा किया था, जिसमें से पार्किंग भी एक है। दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से बीजेपी का राज रहा है लेकिन पार्किंग की समस्या विकराल ही हुई है और अवैध पार्किंग के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि रिहायशी और मार्किट एरिया में अवैध पार्किंग के अड्डे बन गए हैं।इसकी वजह से लोगों को जाम की सामना करना पड़ता है। दिल्ली की यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। निगम की ‘आप’ सरकार इस समस्या को लेकर संवेदनशील है। दिल्ली को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments