Friday, September 6, 2024
Homeताजा खबरेंनरेला जोन के पूर्व अध्यक्ष जयेंद्र डबास का किया भव्य स्वागत

नरेला जोन के पूर्व अध्यक्ष जयेंद्र डबास का किया भव्य स्वागत

चुनाव में हम डबास के लिए तन, मन व धन से कार्य करेंगे और भारी बहुमत से जीताएगें।

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2022: आज वार्ड 36 रानीखेड़ा के अंतर्गत आने वाले घेवरा गांव में गली के उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व नेता सदन एवं पूर्व चेयरमैन नरेला जोन जयेंद्र डबास का भव्य स्वागत किया गया। लोगों में डबास द्वारा जो विकास कार्य घेवरा गांव में करवाए गए। उससे गांव के लोगों में बड़ी खुशी है। गांव के लोगों ने डबास को पगड़ी बांधकर, नोटों की माला डालकर, और फूलों की माला डालकर गांव के बुजुर्गों, नौजवानों और बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्वागत किया। यहां के निवासियों ने आश्वासन दिया कि आने वाले चुनाव में हम डबास के लिए तन, मन व धन से कार्य करेंगे और भारी बहुमत से जीताएगें।

इस मौके पर संतराम राणा, करतार सिंह रोहिल्ला, राज सिंह रोहिल्ला, कृष्ण ठेकेदार, टेकराम ठेकेदार, रघुवीर सिंह राणा, भूप सिंह राणा, दिनेश राणा, मास्टर प्रताप सिंह भारद्वाज, राजेंद्र राणा, महेंद्र फलस्वाल, महेंद्र राणा, प्रेम रोहिल्ला, राजवीर डबास, बलराज सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवीर शर्मा, वीर सिंह प्रजापति, कृष्ण, शिवचरण, सुरेश रोहिल्ला, तरुण रोहिल्ला, दीपक, चिंटू, सोनू रोहिल्ला, हरि ओम, सज्जन, राहुल, हरीश, पूर्ण डबोदा सहित काफी संख्या मे महिलाएं और नौजवान साथी उपस्थित थे। जयेंद्र डबास ने इसके लिए गांव का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments