- अगर केजरीवाल ने इन घोटालों पर स्पष्टीकरण नहीं दिया जो भाजपा चलाएगी राज्यव्यापी आंदोलन
- आबकारी नीति की तरह ही जल बोर्ड, डीटीसी और बिजली के लिए भी लोकायुक्त और उपराज्यपाल के पास जाएगी भाजपा
- केजरीवाल और ‘आप’ का फेसबुक अकाउंट विदेशों से चलाए जाते हैं: मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 17 अगस्त 2022: दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सत्ता में आने के बाद सिर्फ बिजली, पानी और डीटीसी में 1 लाख, 51 हजार, 564 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सांसद तिवारी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अगले तीन दिनों में इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण नहीं दिया तो भाजपा उसी तरह राज्यव्यापी आंदोलन चलाएगी जैसे कि आबकारी नीति के विरोध में चलाया गया था। पार्टी इतने बड़े घोटाले को लोकायुक्त और उपराज्यपाल से भी जांच करने की मांग करेगी। सांसद तिवारी ने सीएजी से उपर्युक्त मामले में फॉरेंसिक जांच कराने की मांग की है।
- मेट्रो नहीं होती तो आज हालत बदत्तर होती
सांसद तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार का हर विभाग इस वक्त भ्रष्टाचार की नाव पर सवार है। डीटीसी में 2019 तक 38,753 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। इतना ही नहीं 5280.55 करोड़ रुपये सिर्फ मार्च 2020 तक का रिकॉर्ड है। उन्होंने केजरीवाल को याद कराया कि जब सत्ता में आए थे तो 11 हजार बसें लाने की बात करते थे, लेकिन आज जब आठ साल सत्ता में रहने के बाद भी बसें 6600 से सिर्फ 3760 बच गई हैं। आखिर केजरीवाल को बताना चाहिए कि दिल्ली की तीन करोड़ जनता के लिए कितनी बसों की जरुरत है। तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मदल लाल खुराना और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने दिल्ली में मेट्रो लाकर दिल्ली की जनता को परिवहन की सबसे बड़ी सौगात दी, नहीं तो आज हालत बद से बदतर हो जाती।
- ‘बिजली हाफ पानी साफ’ का नारा दिल्लीवासियों के साथ सिर्फ एक छलावा था
तिवारी तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए साल 2015-21 तक बिजली के नाम पर 49,636 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जबकि उन्होंने तो दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली देने की बात कही थी। फिर 49,636 करोड़ रुपये का केजरीवाल ने क्या किया। क्या इन पैसों से आम आदमी पार्टी ने पंजाब, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में चुनाव लड़ी। उन्होंने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि ‘बिजली हाफ पानी साफ’ का नारा दिल्लीवासियों के साथ सिर्फ एक छलावा था और आज उस छलावे को सच करने के पीछे करोड़ों रुपये होर्डिंग्स और प्रचार में बहाए जा रहे हैं।
- जलबोर्ड 57,895 करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है
सांसद तिवारी ने एक आरटीआई के हवाले से जवाब देते हुए कहा कि जलबोर्ड साल 2013 तक 6000 करोड़ रुपये के मुनाफे में चल रहा था लेकिन केजरीवाल के आने के बाद 57,895 करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है। भ्रष्टाचार का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है कि साल 2015-16 के बाद से बैलेंस शीट तक नहीं बनी है। सीएजी ने 22 लगातार पत्र लिखकर जल बोर्ड ऑडिट कराने की बात कही, लेकिन केजरीवाल सरकार ने उसका कोई जवाब नहीं दिया।
- केजरीवाल और ‘आप’ के फेसबुक अकाउंट विदेशों से चलाए जाते हैं
सांसद तिवारी ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथी का फेसबुक अकाउंट भारत से बाहर कतर, कनाडा से चल रहा है जो कि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है। इसलिए सवाल यह भी है कि क्या केजरीवाल एंड कंपनी विदेशी शक्तियों को मजबूत करने के लिए पैसे दे रहे हैं। प्रेसवार्ता में प्रदेश भाजपा रिलेशन विभाग के प्रभारी हरीश खुराना, प्रदेश प्रवक्ता पूजा सूरी और भाजपा नेता नीलकांत बख्शी भी उपस्थित थे।