Homeताजा खबरेंविज्ञापन में केजरीवाल सरकार अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है: मनोज तिवारी

विज्ञापन में केजरीवाल सरकार अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है: मनोज तिवारी

  • केजरीवाल सरकार के सिविल डिफेंस में भर्ती विज्ञापन देख तिवारी क्या बोले, सुनने के लिए क्लिक करें –https://www.youtube.com/watch?v=3B1eEOQb8GQ
  • संवैधानिक पद पर बैठकर सिक्किम को अलग देश बता रहे हैं मुख्यमंत्री केजरीवाल
  • गलती के लिए केजरीवाल को सिक्किम ही नहीं बल्कि देशवासियों से भी माफी मांगनी चाहिए
  • क्या दिल्ली सरकार ने इतने बड़े विज्ञापन को बिना जांच किए ही भेज दिया
  • या फिर जानबूझकर केजरीवाल विज्ञापन के जरिए अपनी विभाजनकारी राजनीति करना चाहते हैं?

नई दिल्ली : कोरोना महामारी में बढ़ते आंकडों के बीच दिल्ली के केजरीवाल सरकार अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को कहा कि आज अखबारों में दिल्ली सरकार द्वारा सिविल डिफेंस कोर में भर्ती के लिए दिया गया विज्ञापन छपा है जिसमें सिक्किम को अलग देश बताया गया। तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल चीन की भाषा बोल रहे हैं।

अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को कहा कि केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं इसलिए मुख्यमंत्री जैसे एक संवैधानिक पद पर बैठकर सिक्किम को अलग देश बता रहे हैं। क्या दिल्ली सरकार को याद नहीं है कि सिक्किम भी भारत का एक अभिन्न राज्य है? दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल इतने अज्ञानी कैसे हो सकते हैं कि उन्होंने विज्ञापन में सिक्किम को अलग स्वतंत्र देश ही बता दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी की जानकारी के लिए मैं दुबारा बता दूं कि सिक्किम भारत का ही एक राज्य है और सिक्किम के लोग भारत के ही नागरिक हैं।

तिवारी ने कहा कि अखबार में केजरीवाल सरकार के इस विज्ञापन को देखते ही बड़ी हैरानी हुई। क्या दिल्ली सरकार ने इतने बड़े विज्ञापन को बिना जांच किए ही भेज दिया या जानबूझकर केजरीवाल विज्ञापन के जरिए अपनी विभाजानकारी राजनीति करना चाहते हैं? दिल्ली सरकार के इस कृत्य से सिक्किम के भाई-बहनों के साथ ही देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। अपनी इस गलती के लिए केजरीवाल को सिक्किम ही नहीं बल्कि देशवासियों से भी माफी मांगनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read