Homeअंतराष्ट्रीयचांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना का दूसरा चरण जल्द शुरू करेगी केजरीवाल सरकार...

चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना का दूसरा चरण जल्द शुरू करेगी केजरीवाल सरकार : सिसोदिया

  • – उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ की बैठक – चांदनी चौक पुनर्विकास दूसरे चरण में केजरीवाल सरकार यहां की ऐतिहासिक इमारतों और दुकानों की वास्तुकला को पुनर्जीवित करने पर करेगी फोकस – चांदनी चौक की एतिहासिकता को बरक़रार रखते हुए यहां की इमारतों व उसके फसाड के सौन्दर्यीकरण, बेहतरीन साइनेज़ व लाइटनिंग के साथ पूरे चांदनी चौक को एक ब्रांड के रूप में विकसित करेंगे – चांदनी चौक में ऐतिहासिक और आधुनिक वास्तुकला की इमारतों का मिश्रण, दूसरे चरण के पुनर्विकास के बाद यहां आने वाले पर्यटकों व खरीददारों को मिलेगा अनूठा अनुभव, बड़ी संख्या में लोग होंगे आकर्षित,व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ेगा : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 19 सितम्बर 2022 : चाँदनी चौक की ऐतिहासिक संस्कृति व समृद्धि पुन बहाल करने के क्रम में केजरीवाल सरकार चांदनी चौक के सौन्दर्यीकरण के दूसरे फेज की शुरुआत करने वाली है| सौन्दर्यीकरण के दूसरे फेज में सरकार का चांदनी चौक की इमारतों के इतिहास को बरकरार रखते हुए इमारतों के संरक्षण व उन्हें नए स्वरुप देने का काम करेगी| इसके तहत यह ऐतिहासिक और आधुनिक आर्किटेक्चर डिजाइनों के बीच संतुलन बनाए रखते हुए मूल सामग्री व तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण व सौन्दर्यीकरण,मौजूदा दुकानों के सौन्दर्यीकरण,दुकानों के लिए आकर्षक कलर व साइनेज़ स्कीम,स्ट्रक्चरल रेट्रोफिटिंग, इमारतों व दुकानों के फसाड के लिए आकर्षक लाइटे आदि विकसित की जाएँगी जो चांदनी चौक के समृद्ध इतिहास को दिखाएगी| इस बाबत सोमवार को उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके प्लान की समीक्षा की|

इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि, “केजरीवाल सरकार ने 2021 में चांदनी चौक के सौन्दर्यीकरण का पहला फेज पूरा किया था जिससे चांदनी चौक को एक नया स्वरुप मिला था और यहां के व्यापारियों,यहां आने वाले लोगों ने इसपर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सौन्दर्यीकरण के पहले फेज में लैंडस्केपिंग पर फोकस किया गया था और इसके तहत लाल किला से फतेहपुरी मस्जिद के बीच 1.3 किमी के रोड स्ट्रेच का सौन्दर्यीकरण किया गया था| दूसरे फेज में चांदनी चौक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के विज़न के तहत अब सरकार यहां की ऐतिहासिक इमारतों और दुकानों की वास्तुकला को पुनर्जीवित करने पर फोकस करेगी। इससे चांदनी चौक एक ब्रांड के रूप में विकसित होगा और यहां आने वाले खरीददारों को एक अनूठा अनुभव मिलेगा साथ ही बड़ी संख्या में यहां लोग आकर्षित होंगे जिससे यहां व्यापार भी बढ़ेगा|

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, वर्तमान में चांदनी चौक में ऐतिहासिक और आधुनिक वास्तुकला की इमारतों का मिश्रण है। लेकिन बाजार को एक एकीकृत रूप प्रदान करने के लिए, इन इमारतों को एक नया रूप देने की आवश्यकता है। इसलिए चांदनी चौक की एतिहासिकता को बरक़रार रखते हुए सरकार यहां की इमारतों व उसके फसाड के सौन्दर्यीकरण, बेहतरीन साइनेज़ व लाइटनिंग के साथ पूरे चांदनी चौक को एक ब्रांड के रूप में विकसित करेगी| उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनर्विकास योजना के क्रियान्वयन के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सौन्दर्यीकरण के पूरे प्रोजेक्ट के दौरान स्थानीय दुकानों-खरीददारों की किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें|

इसके साथ ही सरकार शाहजहानाबाद क्षेत्र की सड़कों को भी नया रूप देने की योजना बना रही है ताकि पर्यटकों को खरीदारी का बेहतर अनुभव और दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत को समझने का बेहतर अवसर मिल सके।

बता दे कि चांदनी चौक के सौन्दर्यीकरण के पहले फेज में दिल्ली सरकार ने चांदनी चौक से फतेहपुरी मस्जिद के बीच 1.3 किमी स्ट्रेच के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया और इसे नया रूप दिया गया| इसके तहत पूरे स्ट्रेच पर रेड सेंड स्टोन से काम किया गया और चांदनी चौक देखने आने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर सड़क पर जगह-जगह बैठने के बोलर्ड्स और सैंड स्टोन की सीटें लगाई गई, ताकि पर्यटकों को असुविधा न हो। पैदल यात्रियों के लिए शौचालय, पानी के एटीएम और कूड़ेदान जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की गई, भीड़भाड़ कम करने के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई, पूरे स्ट्रेच से खम्बों पर लटकते तारों को हटकर उन्हें भूमिगत किया गया, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पर्याप्त स्ट्रीट लाइटिंग और सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए|

*चांदनी चौक के सौन्दर्यीकरण के दूसरे फेज में क्या किया जाएगा?*

-ऐतिहासिक इमारतों के मूल स्वरुप को बरक़रार रखते हुए उनके मरम्मत का कार्य किया जाएगा
-इमारतों को एक समान रूप दिया जाएगा
– दुकानों के लिए आकर्षक कलर व साइनेज़ स्कीम विकसित की जाएगी
-स्ट्रक्चरल रेट्रोफिटिंग
-इमारतों व दुकानों के फसाड के लिए आकर्षक लाइटे लगाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen + six =

Must Read