Tuesday, July 23, 2024
Homeताजा खबरेंनेता विपक्ष बिधूड़ी ने की डीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात

नेता विपक्ष बिधूड़ी ने की डीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात

  • चार बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
  • दिल्ली का हो सकेगा नियोजित विकास

नई दिल्ली, 3 अगस्त 2022 : दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने डीडीए के उपाध्यक्ष से मुलाकात करके चार बड़े मुद्दों पर चर्चा की। डीडीए उपाध्यक्ष ने इन सभी मुद्दों पर गौर करने का आश्वासन दिया है। बिधूड़ी ने कहा कि अगर इन चार मुद्दों को सुलझा लिया जाता है तो दिल्ली का नियोजित विकास हो सकेगा और राजधानी के लगभग सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा। बिधूड़ी ने बताया कि डीडीए उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता से मुलाकात के दौरान उनसे अनुरोध किया गया कि दिल्ली में लैंड पूलिंग पॉलिसी और ग्रीन डेवेलपमेंट एरिया (जीडीए) पॉलिसी शीघ्र लागू की जाए। लैंड पूलिंग पॉलिसी से दिल्ली में मकानों की कमी दूर करने में मदद मिलेगी और साथ ही अवैध रूप से बनने वाली कॉलोनियों पर रोक लग सकेगी। ग्रीन डेवेलपमेंट एरिया पॉलिसी लागू होने से खासतौर पर दिल्ली के किसानों को और देहात के लोगों को बड़ा फायदा मिल सकेगा।

नेता विपक्ष ने कहा कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों का ले आउट प्लान नहीं बना है जिसकी वजह से इन कॉलोनियों के लोगों को नक्शा पास कराकर मकान बनाने की सुविधा नहीं मिल पा रही। इससे ये सभी कॉलोनियों की स्थिति नारकीय बनी हुई है। इससे सरकार को राजस्व के रूप में बड़ी आय भी हो सकती है। इसके अलावा उन दुकानों को डिसील करने की भी मांग की गई जो कमर्शियल प्लॉटों पर बनी हुई हैं। जब ये दुकानें कमर्शियल प्लॉट्स पर ही हैं तो फिर इनसे कनवर्जन चार्ज लेना न्यायसंगत नहीं है। बिधूड़ी ने बताया कि डीडीए उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी मांगों को न्यायोचित माना है और उन पर शीघ्र ही फैसला करने का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments