Homeअंतराष्ट्रीयसांसद तिवारी ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष को लिखा पत्र

सांसद तिवारी ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष को लिखा पत्र

– दिल्ली सरकार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की

नई दिल्ली, 03 अगस्त, 2022 : भाजपा सांसद व पूर्व दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग आयोग के अध्यक्ष  प्रियंक कानूनगो को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। पत्र में लिखा है कि मैं आपका ध्यान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान में विशेष रूप से बुलाए गए दिल्ली के स्कूलों के हजारों मासूम बच्चों के उत्पीड़न की ओर दिलाना चाहता हूं।

जिन्हें तिरंगा उत्सव के नाम पर बुलाया गया था और इस कार्यक्रम को जोर-शोर से प्रचारित करने के लिए अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए गए, लेकिन बच्चों की सुरक्षा और मौसम की परिस्थिति से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए और बच्चों को खुले आसमान के नीचे बारिश में भीगने दिया गया जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है और बीमारी का शिकार हो सकते हैं।


सांसद तिवारी ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने विश्व रिकॉर्ड बनाने और प्रसिद्धि पाने के लिए न सिर्फ मासूम बच्चों से शारीरिक श्रम करवाया बल्कि उनकी जान को जोखिम में डाला। इस पूरी सोची समझी साजिश में दिल्ली के शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सरकार का साथ दिया। अतः आपसे निवेदन है कि पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए संज्ञान ले और उचित कार्यवाही का निर्देश दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read