Tuesday, July 23, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयदिल्ली में अब 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक...

दिल्ली में अब 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक का हर युवा बोलेगा फर्राटेदार इंग्लिश: केजरीवाल

  • दिल्ली सरकार शुरू कर रही निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स
  • यह कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क है, लेकिन शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर लिया जाएगा

नई दिल्ली, 23 जुलाई 2022: दिल्ली का 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक का हर युवा अब फर्राटेदार इंग्लिश बोल सकेगा। इसके लिए केजरीवाल सरकार निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क है, लेकिन शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर लिया जाएगा, ताकि ऐसा न हो कि एडमिशन लेने वाले किशोर और युवा इस कोर्स को गंभीरता से न लें। जो कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे और उनकी उपस्थिति पूरी होगी, उनको 950 रुपए वापस कर दिए जाएंगे। हम मैक्समिलन और वर्ड्स वर्थ के साथ टाई-अप कर रहे हैं और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी पूरे कोर्स का एसेसमेंट करेगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंग्लिश का बेसिक ज्ञान रखने वाले आठवीं पास 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवा इसमें एडमिशन ले सकेंगे और जो नौकरी कर रहे हैं, वे इवनिंग या वीकेंड में कोर्स कर सकेंगे। हम पहले साल फेज वन में एक लाख पात्र किशोरों व युवाओं को स्पोकन इंग्लिश की ट्रेनिंग देंगे और इसके लिए पूरी दिल्ली में 50 सेंटर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि किस तरह से गरीबों, लोअर मिडिल क्लास और कई मिडिल क्लास के किशोरों और युवाओं का हाथ इंग्लिश में तंग रहता है और वो अंग्रेजी ठीक से बोल नहीं पाते हैं। इस वजह से उनको अच्छी नौकरी मिलने में दिक्कत होती है, इनको इस कोर्स से बहुत लाभ होगा।

  • पहले साल फेज वन में ऐसे एक लाख पात्र किशोरों और युवाओं को इंग्लिश की ट्रेनिंग देंगे
    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने 8वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और उनकी कम्युनिकेशन स्किल कमजोर है। उनको नौकरी मिलने में दिक्कत हो रही है। ऐसे किशोरों और युवाओं को अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। यानी कि आठवीं तक की कम से कम अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। हम पहले साल फेज वन में ऐसे एक लाख पात्र किशोरों और युवाओं को इंग्लिश की ट्रेनिंग देंगे। पहले फेज के तहत इंग्लिश स्पोकन ट्रेनिंग देने के लिए पूरी दिल्ली में 50 सेंटर खोले जाएंगे। इसके बाद सेंटर और भी बढ़ाये जाएगें। यह एक तरह से इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का कोर्स है। इसमें हम मैक्समिलन और वर्ड्स वर्थ के साथ टाइअप कर रहे हैं और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी इसका पूरा असेसमेंट करेगी।

  • लगभग 120 से 140 घंटे तक कोर्स की अवधि होगी
    केजरीवाल ने बताया कि 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवाओं को इसमें एडमिशन मिलेगा। 3 से 4 महीने का यह कोर्स होगा। यानी की लगभग 120 से 140 घंटे तक उसको कोर्स करना पड़ेगा। ऐसे किशोर और युवा कई बार नौकरी कर रहे होते हैं। इनके लिए इवनिंग और वीकेंड कोर्स की सुविधाएं होंगी और वे इवनिंग या वीकेंड में कोर्स कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि वैसे तो यह कोर्स निःशुल्क है। इसकी कोई फीस नहीं लगेगी, लेकिन शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी ली जाएगी, ताकि ऐसा न हो कि 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवा आएं और कोर्स को गंभीरता से न लें।

  • शुरू में आपको  950 रुपए सिक्योरिटी जमा करनी पड़ेगी
    सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसा मैंने बताया कि इस कोर्स के पहले फेज में करीब एक लाख 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवा होंगे। अंग्रेजी बोलने का सब लोगों को जरूरत पड़ती है। हमें ऐसा लगता है कि इसके लिए 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवाओं की बहुत लंबी कतार लगेगी और इनमे इस कोर्स की काफी मांग होगी। हम नहीं चाहते हैं कि कोई एक सीट खराब करे, वो दो दिन कोर्स करे और फिर चला जाए। इसलिए शुरू में आपको  950 रुपए सिक्योरिटी जमा करनी पड़ेगी। अगर आप कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं और आपकी उपस्थिति पूरी होती है, तो कोर्स के अंत में सिक्योरिटी के तौर पर जमा 950 रुपए आपको वापस मिल जाएंगे। इस कोर्स के लिए फीस कोई नहीं हैं, लेकिन आपको सिक्योरिटी के तौर पर 950 रुपए जमा करने होंगे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम देखते हैं कि किस तरह से गरीबों, लोअर मिडिल क्लास और कई मिडिल क्लास के किशोरों और युवाओं का हाथ अंग्रेजी में तंग होता है। वे अंग्रेजी ठीक से बोल नहीं पाते हैं। इस वजह से 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक का युवा अपनी जिंदगी में पीछे रह जाते हैं। उनको नौकरी मिलने में दिक्कत होती है। उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स कमजोर हो जाती है। दिल्ली के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त क्रांति हुई है। सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चों को अब शानदार शिक्षा मिलने लगी है। हम नहीं चाहते हैं कि जिन बच्चों के पास सारी सुविधाएं हैं, उन बच्चों से किसी भी हाल में हमारे बच्चे किसी भी क्षेत्र में कमजोर हों। इसलिए दिल्ली सरकार ने 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के जिन युवाओं की अंग्रेजी कमजोर है, उनके लिए स्पोकन इंग्लिश का कार्यक्रम लेकर आई है। हम उनकी अंग्रेजी अच्छी करेंगे, उनको अच्छा अंग्रेजी बोलना सिखाएंगे और उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी करेंगे। ऐसे युवा, जिनकी अंग्रेजी कमजोर है और उनकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी नहीं है, उनके लिए दिल्ली सरकार स्पोकन इंग्लिश का यह कार्यक्रम लेकर आई है। हमारी दिल्ली आंत्रप्रिन्योरशिप यूनिवर्सिटी इस पूरे कोर्स को चलाएगी।

  • सबको अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए
    केजरीवाल ने कहा कि हमारा सपना है कि देश का चाहे अमीर बच्चा हो, चाहे गरीब बच्चा हो, सबको अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। सबको एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए। हमारे गरीबों के बच्चों और लोअर मिडिल क्लास के बच्चों को भी किसी तरह से कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उनको साधनों का अभाव नहीं होना चाहिए। उसी दिशा के अंदर यह किया जा रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवाओं को इससे बहुत लाभ होगा। उनको नौकरी मिलने में भी सुविधा होगी और उनका पर्सनल डेवलपमेंट भी होगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments