Home अंतराष्ट्रीय किसानों को निशुल्क बीज वितरण कर रहा है पूसा संस्थान

किसानों को निशुल्क बीज वितरण कर रहा है पूसा संस्थान

0
55

  • किसानों को घर पर ही बीज उपलब्ध करा रहा है संस्थान
  • इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से समय पर पूरा किया गया
  • राजस्थान में चलाने के लिए प्रीतम सिंह को नियुक्त किया

नई दिल्ली : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद रा.पा.जैव. प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान पूसा ने निशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सवाई माधोपुर राजस्थान में एससी एसटी लघु सीमांत किसानों को निशुल्क बाजरे का बीज वितरण किया गया। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर संजय सिंह ने इस कार्यक्रम का संचालन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने इस कार्यक्रम को राजस्थान में चलाने के लिए प्रीतम सिंह को नियुक्त किया। इन्होंने जाकर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए गांव-गांव किसानों के घरों पर बीज को समय से पहुंचाया। जिससे सही समय पर किसान उस की बुवाई कर सकें। इस कार्यक्रम से किसानों को समय से बीज उपलब्ध होने से उपज अच्छी मिलने की संभावना है। क्योंकि देश में महामारी कोरोना की वजह से किसानों को बाजार में आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। तो इसलिए किसानों को घर पर ही बीज उपलब्ध कराने का निश्चय किया गया और इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से समय पर पूरा किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + thirteen =