- बड़ा व्यापक है नरेला जोन का क्षेत्र
- विकास कार्यों को लेकर पार्षदों में रहती हैं खींचतान
- अधिकारियों को दौरा करने का नहीं मिलता है समय
- पार्षद कभी सिविक सेंटर तो कभी पार्टी कार्यालय के लगाते हैं चक्कर
नई दिल्ली: मुख्य निर्वाचन कार्यालय, दिल्ली में विषेश सीईओ के पद तैनात रहें सतनाम सिंह अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन के डीसी का पद संभालेंगे। निगम मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार सतनाम सिंह को नरेला जोन के अलावा सिटी एसपी जोन और डीसी लैंड व इस्टेट का भी अतिरिक्त कार्य देंखेंगे। वहीं, नरेला जोन के डीसी रहे आईपीएस मिलिंद महादेव दुंबरे सिविल लाइन जोन के डीसी बनकर अपनी सेवाएं देंगे।
गौरतलब हैं कि नरेला जोन अन्य जोनों के मुकाबले काफी बड़ा क्षेत्र है। 16 निगम वार्ड होने और यमुना से लेकर नांगलोई, रोहिणी से लेकर मुंडका वार्ड तक बड़ा इलाका है और यहां आने वाले अधिकारी क्षेत्र को लेकर अधिक परेशान रहते हैं। बताया जाता है कि हर पार्षद अपने वार्ड के हालातों को दिखाने के लिए डीसी का दौरा करना चाहता है, ताकि डीसी को यथास्थिति की जानकारी हो। इसके चलते कई बार वार्ड समिति की बैठकों में कहासुनी तक हो जाती है और कई बार तो ऐसे हालात भी हुए है कि स्थिति को काबू में करने के लिए डीसी बैठक छोड़कर भाग जाते हैं। साथ ही बता दें कि जब पार्षदों के कार्य नहीं होते हैं कि तो पार्षद कभी सिविक सेंटर के चक्कर काटते हैं तो कभी पार्टी कार्यालय के लगाते हैं चक्कर।