Wednesday, April 17, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयप्रदेश भाजपा ने केजरीवाल के बिजली सब्सिडी खत्म करने वाले फैसले पर...

प्रदेश भाजपा ने केजरीवाल के बिजली सब्सिडी खत्म करने वाले फैसले पर जताई आपत्ति

  • – केजरीवाल यू-टर्न के मास्टर हैं – शराब माफियाओं के साथ मिलकर दिल्ली के खजाने को लूटकर अब खुद ही अपनी घोषणा से मुकर गए हैं – केजरीवाल पर उनका रेवड़ी कल्चर भारी पड़ गया है : आदेश गुप्ता
  • ’फ्री बिजली के नाम पर दिल्ली को दिया धोखा,  जनता से वसूले 49,636 करोड़ रुपए : तिवारी’

नई दिल्ली, 14 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल द्वारा बिजली के सब्सिडी हटाने के फैसले पर  केजरीवाल को यू टर्न का मास्टर बताते हुए कहा कि केजरीवाल शराब माफियाओं पर सरकारी खजाना लुटाने के बाद बिजली को लेकर खुद ही की घोषणा से अब यू टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर उनका ही रेवड़ी कल्चर उन पर भारी पड़ गया है। आखिर केजरीवाल का शराब माफियाओं के साथ मिलकर दिल्ली के खजाने को लूटने और उसे अपने करीबियों के बीच बाटने एवं चुनाव में उसे खर्च करने का सारा पोल खुल चुका है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि बिजली पर सब्सिडी का खत्म होना बताता है कि केजरीवाल ने टैक्स पेयर्स के पैसों का अपने फायदे के लिए प्रयोग किया। जब मुफ्त  बिजली की केजरीवाल बात कर रहे थे उस वक़्त भी झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के घर लाखो रुपये के बिल आ रहे थे और जब खुद केजरीवाल ने सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया है तो अब बिजली शुल्क का भार आम जनता पर और अधिक बढ़ जाएगा। आज तक टैक्स पेयर्स के पैसों से दिल्ली का कोई विकास नहीं हो पाया। आज केजरीवाल सरकार के सभी विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और एक एक विभाग में भ्रष्टाचार के कई मामलों की पोल खुल चुकी है। केजरीवाल के पास अब कोई आय का साधन नहीं बचा तो सब्सिडी हटाने का फैसला केजरीवाल ने लिया ताकि उसके बहाने अपनी जेबें भरी जा सके।

’फ्री बिजली के नाम पर दिल्ली को दिया धोखा: तिवारी’
–  उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फ्री बिजली के नाम पर दिल्ली को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले भी 90 फ़ीसदी लोगों को बिजली फ्री नहीं मिल रही थी और अब बाकी लोगों को भी फ्री की रेवड़ी खत्म करने के लिए माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बिजली कंपनियों को मनमानी लूट करने की छूट दी जिसके तहत बिजली कंपनियों द्वारा आम जनता से अलग-अलग चार्ज के रूप में 49,636 करोड रुपए 2015 से 2021 तक वसूले गए।

सांसद तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि ईमानदारी के आंदोलन से निकले सीएम केजरीवाल के कुनबे ने एक-एक कर न सिर्फ दिल्ली को ठगा बल्कि जमकर भ्रष्टाचार किया। दूसरों पर आरोप लगाते रहे और दिल्ली के सरकारी खजाने पर खुद हाथ साफ करते रहे लेकिन अब उनके पाप का घड़ा भर चुका है और पाप कर्मों की सजा देने की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जेल की सलाखों के पीछे हैं एक अन्य मंत्री के खिलाफ कई गंभीर आरोपों के तहत जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments