सुरक्षा पर विशेष ध्यान और देना है जब हम मोमबत्ती या दिया जलाएं।
नई दिल्ली (गीता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना को हराने के लिए 5 अप्रैल, रविवार के दिन रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टाॅर्च या मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है। इसके साथ साथ हमें अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखनी जरूरी है। इसके साथ हमें उस समय अपनी सुरक्षा पर विशेष ध्यान और देना है जब हम मोमबत्ती या दिया जलाएं। उस समय हमारे हाथों या शरीर के किसी हिस्से पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल ना हो। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सैनिटाइजर में अल्कोहल की अधिकतम मात्रा होती है और वह जल्दी आग पकड़ता है जिससे हमारे जान माल का नुकसान हो सकता है। कृपया सभी देशवासी सावधान रहें और प्रधानमंत्री मोदी के अभियान को सफल बनाएं।