राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को मंगलवार से 421 स्कूलों में बांटा जाएगा राशन: केजरीवाल

0
102

  • 421 स्कूलों में 5-5 किलो मिलेगा मुफ्त राशन

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हम दिल्ली में किसी को भूखा नहीं सोने देंगे। दिल्ली सरकार 71 लाख कार्ड धारकों को राशन देने के बाद अब जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे 10 लाख लोगों को कल (7 अप्रैल) से 421 स्कूलों में 5-5 किलो मुफ्त राशन बांटना शुरू करेगी। वितरण स्थल पर विधायक, सांसद, पार्षद आदि सामाजिक दूरी का लोगों से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी अब साउथ कोरिया की तर्ज पर अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सकेगी। हमने 1 लाख टेस्टिंग किट्स के आॅर्डर दे दिए हैं, जो शुक्रवार तक मिल जाएगी। जिसके बाद 500 से एक हजार लोगों की प्रतिदिन जांच हो सकेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने मांगने पर 27 हजार पीपीई किट आवंटित कर दिया है, जो एक-दो दिन में मिल जाएगी और इसके बाद हमारे डाॅक्टर सुरक्षित रह सकेंगे।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल दिल्ली में 503 मामले थे और पिछले 24 घंटे में 523 मामले हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटें में 20 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इन 20 में से 10 मामले मरकज के हैं और बाकी अन्य मामले हैं। कुल 523 केस में से मकरज के 330 मामले हैं। विदेशों से कोरोना लेकर आने वालों की संख्या 61 है। अब तक दिल्ली में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। 25 लोग आइसीयू में हैं और 8 लोग वेंटिलेटर पर है। शेष लोगों की स्थिति अभी स्थिर है। पिछले कुछ दिनों में ऐसा लगा कि दिल्ली में मामले बड़ी तेजी से बढ़े हैं। मैंने पिछले दिनों कहा था कि मकरज के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। 523 में से 330 मामले सिर्फ मरकज के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here