- मुबारिकपुर डबास में पिछले 38 वर्षों से कराला से ही हो रही थी पानी की सप्लाई
- सांसद, विधायक, पार्षद सहित डीएम, एसडीएम को भी चेताया
- अगस्त 2019 में कराला में बड़ा यूजीआर बनकर तैयार
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के मुबारिकपुर डबास गांव में पानी की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौगामा विकास समिति के महासचिव विजेंद्र सिंह डबास ने इस समस्या को लेकर बताया कि गांव में पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है जिसके कारण ग्रामीणों में सांसद, विधायक, पार्षद व जल बोर्ड प्रशासन के खिलाफ दिन प्रतिदिन रोष बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के माध्यम से सांसद हंसराज हंस, विधायक रितुराज और पार्षद पूनम पाराशर झा सहित क्षेत्रीय डीएम व एसडीएम को भी चेताया गया है।
चौगामा विकास समिति के महासचिव विजेंद्र सिंह डबास का कहना है कि गांव मुबारिकपुर डबास में पिछले 38 वर्षों से कराला से ही जलापूर्ति की जा रही थी लेकिन अगस्त 2019 में जब से कराला में बड़ा यूजीआर बनकर तैयार हुआ है, तब से गांव को होने वाली जलापूर्ति कराला से हटा दी गई और किराड़ी विधानसभा को गांव से जोड़ा नहीं गया है। कई महीनों से जलापूर्ति में नालियों का पानी आ रहा है और संबंधित अधिकारीगण को भी समस्या की बार बार जानकारी दी गई लेकिन अधिकारीगण समस्या का समाधान नहीं कर पाये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द जलापूर्ति समस्या का समाधान नहीं हुआ और फिर से कराला से जलापूर्ति नहीं की गई तो ग्रामीण अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों को गर्मी में पानी नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।